MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी बनी थी दूसरी पत्नी, फिर भी पति के घर की दहलीज पर नहीं रख पाई पांव

धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी बनी थी दूसरी पत्नी, फिर भी पति के घर की दहलीज पर नहीं रख पाई पांव

मुंबई. हेमा मालिनी (hema malini) 72 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 16 अक्टूबर, 1948 को अमंकुदी तमिलनाडु में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली हेमा ने करियर में नेम और फेम खूब कमाया लेकिन बात पर्सनल लाइफ की करें तो वो उतनी अच्छी नहीं रही। हेमा ने अपने करियर के पीक पर शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र (dharmendra) से शादी की थी। इस शादी के बाद उन्हें घर तोड़ने वाली औरत तक कहकर बुलाया गया। मीडिया में भी उनकी खूब किरकिरी हुई। इतना ही नहीं धर्मेंद्र के परिवारवालों ने हेमा को कभी नहीं अपनाया। यहीं वजह है कि हेमा शादी के 41 साल बाद भी कभी अपने पति के घर कभी नहीं जा पाई। आज भी हेमा के सौतेले बच्चे उन्हें पसंद नहीं करते हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Oct 19 2020, 10:42 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
19
Asianet Image

हेमा, धर्मेन्द्र से शादी कर उनकी दूसरी पत्नी बनी थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के बाद हेमा कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गईं। इस बात का खुलासा राम कमल मुखर्जी की बुक हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में किया गया है। 

29
Asianet Image

किताब के मुताबिक, हेमा ने धर्मेंद्र से शादी जरूर की थी, लेकिन वे उनकी दूसरी फैमिली (पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चे) को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं।

39
Asianet Image

शादी से पहले हेमा, प्रकाश कौर से कई बार समारोहों में मिली थीं। लेकिन शादी के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। हेमा ने बताया था- मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए लिए जो किया, मैं उसमें खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका बखूबी निभाई। आज मैं काम करती हूं और अपनी डिग्निटी को मेंटेन करने में सक्षम हूं। क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी को आर्ट और कल्चर से जोड़ लिया है। मुझे लगता है कि अगर सिचुएशन इससे थोड़ी भी अलग होती तो मैं आज वहां न होती, जहां हूं।

49
Asianet Image

हेमा ने एक इंटरव्यू में कहा था- भले ही मैं कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं करती, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। मेरी बेटियां भी धरमजी की फैमिली का पूरा सम्मान करती हैं। दुनिया मेरी लाइफ के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन यह दूसरों को बताने के लिए नहीं है। इससे किसी को मतलब नहीं होना चाहिए। 
 

59
Asianet Image

हेमा की शादी उनके भाई के घर से हुई थी। यह तमिल वेडिंग थी। कहा जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा दोनों ही इसी तरह से शादी करना चाहते थे। हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल के मुताबिक, धर्मेंद्र के पिता केवल कृष्ण सिंह देओल, हेमा और उनकी फैमिली को बहुत पसंद करते थे। 

69
Asianet Image

हेमा ने बुक में बताया- केवल कृष्ण सिंह देओल अक्सर चाय पर पिता और भाई से मिला करते थे। इस दौरान वे पंजे भी लड़ाया करते थे और उन्हें (धर्मेंद्र के पिता और भाई) हराने के बाद मजाक करते हुए कहते थे, तुम लोग घी मक्खन लस्सी खाओ। इडली और सांभर से ताकत नहीं आती। इसके बाद वे खूब हंसते थे।

79
Asianet Image

हेमा की बुक में धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर के साथ उनके रिश्ते का जिक्र भी किया गया है। हेमा के मुताबिक- धरमजी की मां सतवंत कौर बहुत ही अच्छी महिला थीं। मुझे याद है कि एक बार वे मुझसे मिलने जुहू के एक डबिंग स्टूडियो में आई थीं। उस वक्त मैंने ईशा को कंसीव किया था। उन्होंने घर में किसी को नहीं बताया था। मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने कहा- बेटा खुश रहो हमेशा। मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई थी।

89
Asianet Image

धर्मेंद्र और हेमा का प्यार एक फिल्म सेट पर शुरू हुआ था। हेमा जानती थी धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा है लेकिन वो फिर भी धर्मेंद्र को अपना जीवन साथी बनना चाहती थी। वहीं, दूसरी तरफ हेमा के घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे। हालांकि, बाद में वे मान गए थे।

99
Asianet Image

हेमा मालिनी को पहला मौका फिल्म 'सपनों का सौदागर' (1968) में मिला। हेमा के हीरो शौ-मैन राजकपूर थे जो उम्र के मामले में हेमा से बहुत बड़े थे। इसके अलावा उन्होंने सीता और गीता, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, चाचा भतीजा, शराफत, ड्रीम गर्ल, अंदाज, धर्मात्मा, प्रेम नगर, सत्ते पे सत्ता, नसीब, बागवान जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories