- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हार्दिक की पत्नी ने बेटा होने के 4 महीने बाद खोला ये राज,बताया कैसे कम किया प्रेग्नेंसी में बढ़ा वजन
हार्दिक की पत्नी ने बेटा होने के 4 महीने बाद खोला ये राज,बताया कैसे कम किया प्रेग्नेंसी में बढ़ा वजन
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (natasa stankovice) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अकसर अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ भी जुड़ी रहती है। हार्दिक पांड्या की पत्नी का ग्लैमरस स्टाइल अक्सर सुर्खियों में बना रहता है और अब उनका एक वीडियो भी लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है। अपने वीडियो में नताशा खुद को आईने में देख पोज देती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर कर नताशा ने प्रेग्नेंसी के बाद भी फिट रहने का राज खोला है। उनके इस वीडियो को लेकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
नताशा वीडियो में ब्लैक टॉप और ब्लैक टाइट्स में नजर आ रही हैं। उनका स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वीडियो शेयर कर नताशा ने बताया- आप में से कई लोगों ने मुझसे पूछा कि मैंने प्रेग्नेंसी के बाद वजन कैसे घटाया। मैं वो नहीं हूं, जिसने जिम या भारी भरकम ट्रेनिंग की हो। मुझे लगता है कि मैंने सिर्फ अपनी गुड जीन्स और स्वस्थ खाने पर ध्यान दिया।
हार्दिक और नताशा ने जनवरी 2020 में अचानक सगाई करके सभी को चौंका दिया था। सगाई के करीब 4 महीने बाद 31 मई को इस कपल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है और उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान भी आने वाला है।
फिर नताशा ने बेबी बंप की भी फोटो शेयर की थी। इसके बाद 30 जुलाई को दोनों पेरेंट्स बने। जन्म के बाद हार्दिक ने अस्पताल से अपने बेटे के साथ फोटो शेयर की थी। बच्चे के जन्म के बाद से ये कपल अपने बेटे अगस्त्य की फोटो शेयर करता रहता है।
नताशा ने अपने परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की थी। लेकिन इस दौरान हार्दिक साथ नहीं थे। वजह ये थी कि दिवाली से पहले ही हार्दिक मैच खेलने के लिए आस्ट्रेलिया के दौरे पर निकल गए थे। नताशा ने दिवाली के मौके पर सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की थीं।
फिलहाल, नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ घर पर ही हैं और उनके पति हार्दिक आस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। बता दें कि नताशा प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में नजर आई थी। उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में कैमियो ही किया है। वे बिग बॉस 8 की कंटेस्टेंट भी रही है।
2014 में नताशा का रैपर बादशाह के म्यूजिक वीडियो डीजे वाले बाबू.. आया था, जिससे वे काफी पॉपुलर हो गई थी।