- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 37 साल की एक्ट्रेस बढ़े पेट के साथ योग करती आई नजर, दूसरी बार मां बनने वाली हीरोइन है इस क्रिकेटर की पत्नी
37 साल की एक्ट्रेस बढ़े पेट के साथ योग करती आई नजर, दूसरी बार मां बनने वाली हीरोइन है इस क्रिकेटर की पत्नी
मुंबई. टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) दूसरी बार पापा बनने वाले हैं। यह खुशखबरी उनकी पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए कुछ दिन पहले दी थी। इन फोटोज में गीता के साथ हरभजन सिंह और उनकी बेटी हिनाया भी नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए गीता ने कैप्शन में बताया है कि उनका दूसरा बेबी इसी साल जुलाई, 2021 में होगा। वहीं, हाल ही में गीता ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है, जिसमें वह बेबी बंप के साथ एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
37 साल की गीता की पोस्ट में देखा जा सकता है कि कैसे प्रेग्नेंसी में भी वे अपनी सेहत का ख्याल रख रही हैं। हरभजन और गीता की शादी को 6 साल हो चुके हैं और दोनों की एक बेटी हिनाया भी है। गीता अक्सर अपनी बेटी की फोटोज व वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
एक इंटरव्यू में गीता ने बताया था कि जुलाई का महीना उनके लिए बेहद खास है क्योंकि हरभजन सिंह का बर्थडे 3 जुलाई को आता है। वहीं उनकी बेटी हिनाया का बर्थडे भी 27 जुलाई को आता है और अब नया मेहमान की भी जुलाई में आने की उम्मीद है।
गीता ने 2015 में हरभजन सिंह से शादी की। हरभजन सिंह और गीता की लवस्टोरी बेहद रोमांटिक है। दरअसल, हरभजन सिंह ने गीता को फिल्म 'द ट्रेन' के गाने 'वो अजनबी' में देखा था और देखते ही उन्हें दिल दे बैठे थे।
हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह से पूछा कि क्या तुम इस पोस्टर वाली लड़की को जानते हो? इसके जवाब में युवराज ने कहा- नहीं। इसके बाद हरभजन ने युवराज से कहा कि अगर नहीं पता है तो पता लगाओ कि ये है कौन?
दरअसल, हरभजन जब एक क्रिकेट सीरीज के दौरान लंदन गए थे, तब उन्होंने गीता बसरा को गाने 'वो अजनबी' में देखा। इसे देखते ही उन्होंने अपने दोस्त युवराज सिंह से कहा कि मुझे इस लड़की से मिलना है। चूंकि हरभजन की पहले से ही बॉलीवुड में कई लोगों से जान-पहचान थी, इसलिए उन्हें गीता का नंबर तलाशने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
इसके बाद हरभजन ने अपने एक दोस्त से गीता का नंबर पता कर लिया और उन्हें मैसेज कर कॉफी पर इन्वाइट कर दिया। हालांकि तीन-चार दिनों तक गीता ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद गीता ने उन्हें मैसेज कर टी-20 वर्ल्डकप में अच्छा खेलने पर बधाई दी। मैसेज में बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इसके बाद गीता और भज्जी की पहली मुलाकात 2007 में IPL के दौरान हुई।
भज्जी और गीता के प्यार के चर्चे तो पहले से थे, लेकिन 5.3 फीट लंबी इस ब्यूटी क्वीन और टर्बनेटर का अफेयर 2011 में परवान चढ़ा। इंडिया के नोएडा सर्किट में आयोजित पहले एफ-1 रेस के दौरान दोनों एक-दूसरे की बांहों में बांहें डाल घूमते नजर आए। इस कपल की यह मुलाकात काफी दिनों तक चर्चा में रही।
जब भी दोनों के रिश्ते के बारे में पूछा जाता तो गीता तो 'गुड फ्रेंड' कहकर बात टाल देतीं, लेकिन भज्जी कुछ कहने की बजाय मुस्कुराते हुए बगले झांकने लगते थे। इसके बाद तो कई टीवी शो में भी भज्जी और गीता की जोड़ी गेस्ट के रूप में साथ नजर आई।
इसी बीच, जब दोनों का साथ दिखना बंद हो गया तो ब्रेकअप की अफवाह भी उड़ी, लेकिन यह सिर्फ अफवाह ही साबित हुई। दोनों ने फीफा वर्ल्ड कप-2014 के दौरान ट्रिप पर जाकर सभी को चौंका दिया। इस टूर पर वे दोनों ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले से भी मिले। इस दौरान की फोटो भी सोशल साइट पर शेयर की।
दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत में ही एक वक्त ऐसा भी आया, जब गीता ने हरभजन से रिश्ता तोड़ने की बात कह दी थी। हरभजन गीता से शादी करना चाहते थे पर गीता उस वक्त तैयार नहीं थीं। गीता ने हरभजन से कोई दूसरी लड़की देखकर शादी कर लेने की सलाह तक दे दी थी। लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर साथ ला दिया और अक्टूबर, 2015 में दोनों ने शादी कर ली।