- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- भाई की बरात में जमकर नाची Hansika Motwani, देखें हल्दी-संगीत सेरेमनी से लेकर 7 फेरों तक की Photos
भाई की बरात में जमकर नाची Hansika Motwani, देखें हल्दी-संगीत सेरेमनी से लेकर 7 फेरों तक की Photos
मुंबई. बॉलीवुड फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट और साउथ फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) के भाई प्रशांत मोटवानी (Prashant Motwani) शादी के बंधन में बंध गए हैं। प्रशांत ने अपनी गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नेंसी (Muskaan Nancy) के साथ रविवार को उदयपुर में सात फेरे लिए। कपल की ग्रैंड वेडिंग में फैमिली फ्रेंड्स और रिश्तेदार शामिल हुए थे। हंसिका भी भाई की शादी में अलग-अलग आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत नजर आई। हंसिका ने भाई की शादी की कई फोटोज और वीडियोज अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए है। दुल्हन बनी मुस्कान ने सात फेरे लेते समय मरुन और गोल्डन रंग का लहंगा पहना था। हैवी नेकलेस, मांग टीका, हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बता दें कि शादी की सारी रस्में उदयपुर में निभाई गई। मेहंदी, हल्दी, संगीत सेरेमनी से लेकर 7 फेरों तक की फोटोज सामने आई है। सभी फोटोज में हंसिका और भाई-भाभी बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। वहीं, भाई की बरात में भी हंसिका ने जमकर डांस किया।
बता दें कि मुस्कान नेंसी और हंसिका के भाई प्रशांत मोटवानी पिछले कुछ वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। दोनों की शादी इसी महीने के आखिर में उदयपुर में हो सकती है।
मुस्कान और प्रशांत की मुलाकात, 2020 में हुई थी और इसके बाद दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। प्रशांत ने पिछले साल ही मार्च में मुस्कान को प्रपोज कर दिया था और जल्द ही दोनों ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक कर दिया था।
वहीं एक इंटरव्यू में मुस्कान ने कहा था कि उनकी वेडिंग रॉयल होगी। पहले मुस्कान समंदर किनारे शादी करना चाहती थीं और यहां तक कि इसके लिए उन्होंने गोवा को सिलेक्ट भी लिया था, लेकिन बाद में उनकी सास ने उन्हें रॉयल थीम वाली शादी के बारे में कहा तो वो मान गईं।
मेहंदी सेरेमनी में प्रशांत और मुस्कान ने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान मुस्कान गाजरी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आई।
मेहंदी सेरेमनी में मुस्कान ने पीले की ड्रेस पहनी थी। ड्रेस के साथ ही उन्होंने फूलों से बने गहने भी पहने थे।
अपने भाई की संगीत सेरेमनी में जमकर नाचीं हंसिका मोटवानी।
संगीत सेरेमनी में मुस्कान ने व्हाइट-सिल्वर कलर का लैगकट गाउन कैरी किया था। वहीं, प्रशांत सूट में नजर आए थे।
अपने भाई और भाभी के साथ हंसिका मोटवानी।