- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बंद कमरे में Kiss कर रहे थे कैटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर! अमिताभ बच्चन ने पकड़ा था रंगे हाथ
जब बंद कमरे में Kiss कर रहे थे कैटरीना कैफ और गुलशन ग्रोवर! अमिताभ बच्चन ने पकड़ा था रंगे हाथ
मुंबई. 2003 में आई फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ ने साथ काम किया आथ अब इंडस्ट्री में ये चर्चा है कि 17 साल बाद दोनों फिर एक साथ एक फिल्म में नजर आएंगे। खबर है कि कैटरीना ने हाल ही में डायरेक्टर विकास बहल की एक फिल्म साइन की है। जिसका नाम डेडली है और कहा जा रहा है कि इसमें अमिताभ बच्चन, कैटरीना के पिता का रोल निभाएंगे। इसी बीच हम आपको अमिताभ-कैटरीना की फिल्म बूम को लेकर एक किस्सा बताने जा रहे हैं। हालांकि, दोबारा साथ काम करने को लेकर अभी दोनों में से किसी ने भी बात स्वीकार नहीं की है। बता दें कि कैटरीना इन दिनों घर पर रहकर साफ-सफाई और बर्तन साफ करने का काम कर रही है।
| Updated : Mar 27 2020, 10:06 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
)
कई हिट फिल्मों में काम करने वाली कैटरीना ने 2003 में आई फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद की यह फिल्म बोल्ड कंटेंट की वजह से चर्चा में रही थी। इसमें कैटरीना और गुलशन ग्रोवर के बीच लिपलॉक सीन था, जिसके लिए उन्होंने प्रैक्टिस भी की थी।
27
गुलशन ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बताया था- 'बूम' के किस सीन के दौरान मैं बहुत नर्वस था। इसके लिए मैंने बंद कमरे में कैटरीना के साथ कई बार स्मूच करने की प्रैक्टिस की थी।
37
गुलशन ने बताया था- जब वे कमरे में स्मूच सीन की प्रैक्टिस कर रहे थे, तभी अचानक एक बार अमिताभ बच्चन वहां आ गए और उन्होंने सबकुछ देख लिया था। हालांकि, उन्होंने हमें चीयर किया था। लेकिन इसके बाद मेरा हाल और भी बुरा हो गया था।
47
गुलशन ग्रोवर ने बताया था- 'बूम' का यह सीन उनके करियर का सबसे मुश्किल सीन था। फिल्म की टीम को सिर्फ यह एक सीन शूट करने में दो घंटे लग गए थे। इसकी शूटिंग दुबई के होटल बुर्ज अल अरब में हुई थी।
57
किस सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर कैजाद गुस्ताद ने कैटरीना को कहा कि उन्हें टेबल के ऊपर बैठकर और गुलशन की कॉलर पकड़कर उन्हें किस करना है। कहा जाता है कि यह सुनने के बाद गुलशन शॉक्ड रह गए थे। क्योंकि उन्होंने ऐसे प्रैक्टिस नहीं की नहीं थी। लेकिन कैटरीना ने कॉन्फिडेंस के साथ सीन पूरा किया।
67
जब कैटरीना इंडस्ट्री में पॉपुलर हुई तो गुलशन के साथ उनके इस किस सीन की खूब आलोचना हुई। उस वक्त कैटरीना से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा था, "इस पर क्या रिएक्ट करूं? और इस सीन में नया क्या था? 'बूम' हमेशा से इंटरनेट पर चर्चा का विषय रही है। मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि मैंने ऐसा कोई सीन किया है। लेकिन उस वक्त मैं कम्फर्टेबल नहीं थी।"
77
'बूम' को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था। गुलशन ग्रोवर और कैटरीना कैफ के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, जैकी श्रॉफ, पद्मा लक्ष्मी, मधु सप्रे और जीनत अमान भी थे। गुलशन ने फिल्म में एक गैंगस्टर का रोल किया था। फिल्म बॉक्सऑफिस पर फ्लॉप रही थी।