- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Shahrukh Khan के 'मन्नत' की तरह ही लग्जीरियस है उनका ऑफिस भी, पत्नी ने कुछ इस तरह दिया नया लुक
Shahrukh Khan के 'मन्नत' की तरह ही लग्जीरियस है उनका ऑफिस भी, पत्नी ने कुछ इस तरह दिया नया लुक
मुंबई. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी होने के साथ ही गौरी खान (Gauri Khan) बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं। वे एक जानी-मानी फिल्म प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। गौरी ने कई सेलेब्स के घर को सजाया है। इनमें करन जौहर, जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम शामिल हैं। हाल ही में गौरी ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया है कि उन्होंने लॉकडाउन में पति शाहरुख खान के ऑफिस को भी डिजाइन किया था और ये उनके लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस रहा। गौरी ने शाहरुख के ऑफिस की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें वो स्टाइलिश अंदाज में पोज करती नजर आ रही हैं। वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख का ऑफिस भी अंदर से दिखने में उनके आलीशान बंगले मन्नत की तरह ही है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सामने आई एक फोटो में गौरी सोफे पर बैठी हुई हैं। गौरी ने कैप्शन में लिखा- लॉकडाउन में शाहरुख के ऑफिस 'रेड चिली' को डिजाइन करना एक अद्भुत एक्सपीरियंस था। इस प्रोजेक्ट के लिए मैं वॉक्स इंडिया इंटीरियर से ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं कर सकती थी।
उन्होंने बताया- मैस्कुलीन और मिनिमलिस्ट थीम, ब्लैक ग्रे व्हाइट कलर पैलेट के साथ केराडेको ने मुझे टैक्टाइल टच सेंसेशन के साथ बहुत सारे विकल्प दिए। इसके साथ ही गौरी ने बताया कि इतने बड़े स्पेस को डिजाइन करना अपने आप में उनके लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज था।
गौरी ने अपनी पोस्ट में पति के ऑफिस की डिटेलिंग भी दी है। उन्होंने बताया- इसकी छत इंफ्राटॉप सीलिंग सिस्टम से बनी है। उन्होंने इस ऑफिस को ऐसा स्पेस बताया जो घर से कम नहीं है। यहां क्रिएटिविटी और कंफर्ट है।
उन्होंने आगे लिखा- बड़े आउटडोर स्पेस के साथ ऑफिस को डिजाइन करना मेरे लिए चैलेंज था। यहां वर्चुअल मीटिंग्स आराम और सहजता के साथ किए जा सकते हैं। साथ ही फ्यूचर के प्रोजेक्ट्स के लिए यहां दिमाग भी क्रिएटव रहेगा। रेड चिलीज ऑफिस शाहरुख के लिए मेरी पहली प्राथमिकता थी।
बता दें कि शाहरुख की गौरी से पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। खबरों की मानें तो शाहरुख ने करीब नौ साल तक गौरी को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की। कपल के तीन बच्चे हैं। वहीं शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म पठान में नजर आएंगे। इस फिल्म में शाहरुख के साथ सलमान खान भी दिखेंगे।
कुछ समय पहले गौरी और शाहरुख ने Airbnb के साथ कोलाबोरेशन की अनाउंसमेंट की थी। इस कोलाबोरेशन के जरिए गौरी और शाहरुख अपने घर के दरवाजे दूसरों के लिए खोल रहे हैं।
गौरी ने पोस्ट शेयर कर लिखा था- दिल्लीवाले हमारे घर से बीते दिनों की कई यादें जुड़ी हैं, जो हमने सालों में इकट्ठे किए और हर वो चीज जो एक परिवार के तौर पर हमें पसंद है। ये मेरे दिल में खास जगह रखता है। Airbnb के साथ कोलाबोरेट करके, आपको हमारा मेहमान बनने का मौका मिलेगा।
शाहरुख के दिल्ली वाले घर की एक दीवार पर उन्होंने अपनी फैमिली की ढेर सारी फोटोज सजाकर रखी है।
गौरी-शाहरुख के दिल्ली वाला घर भी अंदर से दिखने में काफी शानदार है। इसे भी गौरी ने ही डिजाइन किया है।