- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- हार्ट अटैक की वजह से एक्ट्रेस का हुआ निधन, 38 की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा
हार्ट अटैक की वजह से एक्ट्रेस का हुआ निधन, 38 की उम्र में ही दुनिया को कहा अलविदा
मुंबई. फेमस गढ़वाली एक्ट्रेस रीना रावत का गुरुवार देर शाम निधन हो गया। रीना ने महज 38 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। रीना की मौत हार्टअटैक से हुई है। उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ा। रीना ने 'पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की..' गीत से अभिनय की शुरुआत कर अपनी पहचान बनाई थी।
| Updated : Mar 18 2020, 10:06 AM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
रीना तिमली गांव खालस्यू पट्टी, पौड़ी की निवासी थी। रीना परिवार के साथ दिल्ली में रहती थीं। रीना की शादी भी दिल्ली में ही हुई थी। उनका एक 14 साल बेटा भी है।
25
रीना के निधन की खबर से पूरी गढ़वाली इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। रीना की फिल्म फ्योंली ज्वान ह्वैगे के डायरेक्टर महेश प्रकाश और एक्टर पन्नू गुसार्ईं ने उनके आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
35
रीना ने अपने छोटे से करियर में ही उत्तराखंड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। पन्नू गुंसाई, जयपाल नेगी, गीता उनियाल आदि कई ऐसे नाम हैं जिनके साथ रीना ने काम किया है।
45
रीना ने 'पुष्पा छोरी पौड़ीखाल की..' के अलावा फ्योंली ज्वान ह्वैगे.., भग्यान बेटी.., मायाजाल आदि गढ़वाली फिल्मों में भी काम किया है। रीना ने अपनी पहचान 1996 में स्टेज परफॉर्मर के रूप में बनाई थी।
55
इसके बाद धीरे-धीरे वो अपने करियर में आगे बढ़ती गईं। 2010 से उन्होंने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की। उन्होंने 15 फिल्म और 60 से ज्यादा एल्बम में काम किया था।