- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- सोनू सूद ने पहले पत्नी और बेटों के साथ की बप्पा की आरती फिर किया गणपति का विसर्जन, सामने आई PHOTOS
सोनू सूद ने पहले पत्नी और बेटों के साथ की बप्पा की आरती फिर किया गणपति का विसर्जन, सामने आई PHOTOS
मुंबई. कोरोना काल में गणेश उत्सव की धूम कम नहीं हुई है। हालांकि, इस त्यौहार की रंगत जरूर थोड़ी फीकी पड़ी है लेकिन लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने-अपने घरों में गणपति की स्थापना की। इनमें से किसी ने डेढ़ दिन तो किसी ने पांच दिन बाद बप्पा का विसर्जन कर दिया। सोनू सूद ने बुधवार देर रात फैमिली के साथ अंधेरी वेस्ट में बप्पा का विसर्जन किया। गणपित की विसर्जन करते उनकी कुछ फोटोज सामने आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
सोनू ने पहले पत्नी और दोनों बेटों के साथ बप्पा की आरती की उसके बाद विसर्जन किया।
इस मौके पर सोनू ने डार्क ब्लू कलर का कुर्ता और ब्लैक कलर का पैंट पहना था।
परिवार के साथ गणपति की पूजा करते सोनू सूद।
सोनू सूद की पत्नी ने आरती के बाद भगवान गणेश को भोग लगाया।
परिवार और बप्पा के साथ सोनू सूद।
दोनों बेटों के साथ सोनू सूद ने कैमरामैन को पोज भी दिए।
बप्पा के साथ सोनू सूद।
बेटे के साथ बप्पा को विसर्जन के लिए ले जाते हुए।