- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, इन सेलेब्स के घर पधारे विघ्नहर्ता, PHOTOS
गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने लालबाग पहुंचे कार्तिक आर्यन, इन सेलेब्स के घर पधारे विघ्नहर्ता, PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. हर तरफ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) की रौनक नजर आ रही है। हर आम और खास इस पर्व को मनाने के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक के घर विघ्नहर्ता गणेश पधारे है। इसी बीच कुछ फोटोज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपने माता-पिता के साथ मुंबई के लालबाग के बप्पा के दर्शन करने पहुंचे है। फोटोज में कार्तिक बेहद खुश नजर आ रहे है। उन्होंने पजामा-कुर्ता पहन रखा है। अचानक लालबाग पहुंचे कार्तिक को देख भीड़ बेकाबू हो गई। हर कोई उनके साथ फोटो और सेल्फी क्लिक करवाने के लिए उतावला नजर आया। कार्तिक ने बी फैन्स को निराश नहीं किया। इसके अलावा कई टीवी स्टार्स भी अपने-अपने घर बप्पा को लेकर आए हैं। नीचे देखें लालबाग गणपति के दर्शन करने पहुंचे कार्ति आर्यन और गणपति की मूर्ति के साथ अन्य सेलेब्स की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
)
कार्तिक आर्यन इन दिनों इंडस्ट्री में छाए हुए है। कुछ महीने पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। इसके बाद से फैन्स के बीच उनका क्रेज और ज्यादा बढ़ गया है।
लालबाग बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे कार्तिक आर्यन के साथ उनके पेरेंस्ट भी थ। इस मौके पर सभी ने मिलकर गणपित की पूजा-अर्चना की।
कार्तिक आर्यन ने इस मौके पर फैन्स को निराश नहीं किया। उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को खुश किया और उनके साथ सेल्फी क्लिक करवाई।
गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी अपने घर गणपति की मूर्ति देकर आए। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह घर पर बप्पा की पूजा करते दिख रहे है।
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी अपने घर बप्पा को लेकर आए। कपल की हाथों में गणपति की मूर्ति लिए फोटोज वायरल हो रही है।
बॉलीवुड में खल्लास गर्ल के नाम से फेमस ईशा कोपिकर ने भी घर आए बप्पा का स्वागत किया। इस मौके पर वह अपनी बेटी के साथ नजर आई।
टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी भी गणपति की मूर्ति लेकर घर आए। उनकी भी फोटोज सामने आई है, जिसमें वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिख रहे है।
कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी फैमिली के साथ गणपति की मूर्ति देने पहुंचे। सामने आई फोटोज में गणेश पत्नी के साथ नजर आ रहे है।
ये भी पढ़ें
सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर
बप्पा के चरणों से सिंदूर उठा ऐश्वर्या राय ने भरी मांग, लाल जोड़े में किए थे लालबाग के राजा के दर्शन
Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला
अब्बा सैफ अली खान की तरह बेटी सारा भी है इश्कबाजी में No 1, इन 5 के साथ फरमा चुकी है आशिकी
BOX OFFICE पर FLOP हुई LIGER, लेकिन इस मामले में 'बाहुबली' और 'पुष्पा' पर पड़ी भारी
हिंदू ही नहीं बॉलीवुड के मुस्लिम सेलेब्स भी मनाते हैं Ganesh Utsav, बप्पा का करते हैं जोरदार स्वागत