- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इसलिए ब्वॉयफ्रेंड का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई थी ऐश्वर्या राय की सास, सरेआम लताड़ा था इस स्टार को
इसलिए ब्वॉयफ्रेंड का अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई थी ऐश्वर्या राय की सास, सरेआम लताड़ा था इस स्टार को
मुंबई. डायरेक्टर गोविंद निहलानी (Govind Nihalani) की फिल्म हजार चौरासी की मां (Hazaar Chaurasi Ki Maa) की रिलीज को 23 साल पूरे हो गए हैं। 20 मार्च 1998 को आई इस फिल्म में जया बच्चन (Jaya Bachchan ), अनुपम खेर (Anupam Kher), सीमा बिस्वास (Seema Biswas), मिलिंद गुनाजी (Milind Gunaji) लीड रोल में थे। बता दें कि इस फिल्म को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था। इसी बीच जया ने जुड़ा एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है। ये किस्सा तब का है जब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके पति नहीं बल्कि ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे। और उस दौरान राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) सुपरस्टार थे। इंडस्ट्री में उनका सिक्का चलता था। राजेश खन्ना ने अपने करियर में बैक टू बैक 15 सुपरहिट फिल्में दी थीं, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया। हालांकि, अमिताभ बच्चन के पर्दे पर आने के बाद उनका स्टारडम डगमगाने लगा था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
ऐसा कहा जाता है कि राजेश, अमिताभ से चिढ़ने लगे थे। एक बार तो उन्होंने बिग बी का अपमान भी कर दिया था जिस पर जया बेहद नाराज हो गईं थीं। राजेश खन्ना की ये जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी मानी जाती है।
अमिताभ बच्चन ने जब पर्दे पर कदम रखा तो इंडस्ट्री में बहुत से स्थापित स्टार्स मौजदू थे। राजेश खन्ना उस वक्त अपनी सफलता की बुलंदियों पर थे। उनकी फिल्में दमदार कहानी, बेहतरीन एक्टिंग और उनके लाजवाब एक्सप्रेशन के चलते सुपरहिट हुआ करती थी। हालांकि जब अमिताभ एंग्री यंग मैन के रोल में नजर आए तो दर्शकों की पसंद बदलने लगी।
अमिताभ धीरे-धीरे सफलता पा रहे थे और जया भादुड़ी संग उनके अफेयर की खबरें भी आने लगी थीं। 1972 में फिल्म बावर्ची की शूटिंग के दौरान अमिताभ अक्सर जया और अपने दोस्त असरानी से मिलने सेट पर पहुंच जाते थे। उस फिल्म में राजेश खन्ना लीड रोल में थे।
खबरों की मानें तो अमिताभ की सफलता राजेश खन्ना की आंखों में खटकने लगी थी और उन्हें अमिताभ से जलन होने लगी थी। इसी दौरान बावर्ची के सेट पर जब राजेश खन्ना और अमिताभ की मुलाकात हुई तो उन्होंने बिग बी को मनहूस कह दिया। जया को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आईं और उन्होंने गुस्से में राजेश खन्ना को बुरी तरह झांड दिया था।
इतना ही नहीं जया ने राजेश खन्ना को तंज कसते हुए कहा था- एक दिन जमाना देखेगा कि ये इंसान (अमिताभ बच्चन) कितना बड़ा स्टार बनेगा। जया के मुंह से निकली ये बात आगे चलकर सच साबित हुई। अमिताभ अपनी एक्टिंग के दम पर बड़े सुपरस्टार बन गए और राजेश खन्ना का करियर ढलता चला गया। यहां तक कि एक वक्त ऐसा आया जब राजेश खन्ना की फिल्में फ्लॉप होने लगीं थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना की अमिताभ से जलन की वजह किशोर कुमार को भी माना जाता था। दरअसल, किशोर कुमार प्लेबैक सिंगिंग में सबसे मशहूर थे। राजेश खन्ना पर किशोर कुमार की आवाज बहुत फबती थी। कई फिल्मों में राजेश खन्ना के गाने किशोर कुमार ही गाते थे।
वहीं, जब अमिताभ बच्चन फिल्मों में आए तो किशोर कुमार की आवाज उन पर फिट बैठने लगी और अमिताभ हिट हो गए। हालांकि, तमाम बातों के बावजूद अमिताभ और राजेश एक साथ फिल्म आनंद में नजर आए। ये फिल्म राजेश और अमिताभ दोनों के करियर की सुपरहिट फिल्मों में एक साबित हुई थी।
बता दें कि जया बच्चन एकबार फिर सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार जया अब मराठी सिनेमा में हाथ आजमाने वाली हैं। उनकी आने वाली फिल्म का डायरेक्शन मराठी फिल्मों के डायरेक्टर गजेंद्र अहिरे कर रहे हैं। जिन्होंने पहले अनुमति, द साइलेंस और शेवरी जैसी लगभग 50 से भी ज्यादा मराठी फिल्मों का निर्देशन किया है। जया करीब 7 साल बाद फिर से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रही है। जया आखिरी बार 7 साल पहले 2013 में रितुपर्णो घोष की फिल्म सनग्लास में काम किया था। हालांकि, यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई।
जया ने 1971 में आई फिल्म गुड्डी से अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने 50 साल के करियर में जया ने कई हिट फिल्मों में काम किया। उन्होंने उपहार, जवानी दीवानी, परिचय, पिया का घर, समाधी, कोशिश, शोर, जंजीर, मिली, चुपके-चुपके, शोले, नौकर, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना हो जैसी फिल्मों में काम किया है।
1973 में अमिताभ बच्चन के साथ शादी करने बाद जया ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। इसके बाद इस वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग करना ही छोड़ दिया था। 1981 में आई फिल्म सिलसिला के बाद वे 1998 में हजार चौरासी की मां फिल्म में नजर आई थी।