- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फादर्स डे स्पेशल: रियल लाइफ में अपनी बेटियों के लिए हीरो हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स, देखें फोटोज
फादर्स डे स्पेशल: रियल लाइफ में अपनी बेटियों के लिए हीरो हैं बॉलीवुड के ये सेलेब्स, देखें फोटोज
मुंबई. दुनियाभर में जून का तीसरा रविवार फादर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस बार दुनियाभर में 21 जून के फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। बॉलीवुड में हर ओकेसन का महत्व फिल्मों के जरिए दिखाया गया है। पिता के लिए एक ऐसा दिन दिया गया है जब लोग उनसे अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। वैसे, अगर इस दिन की बॉलीवुड में बात की जाए तो ऐसे बहुत से ऐसे एक्टर हैं, जो रील में पिता बनकर लोगों के दिलों पर राज करते हैं। इसके साथ ही रीयल लाइफ में भी वो अपनी बेटियों के लिए किसी हीरो से कम नहीं हैं। ऐसे में फादर्स डे के मौके पर जानते हैं उन स्टार्स के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आमिर खान की बेटी इरा खान 23 साल की हो चुकी हैं और लोगों को अब उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है। वो अक्सर बोल्ड फोटोज शेयर करने को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन 17 साल की हैं और वह अभी ग्लैमरस की दुनिया से थोड़ी दूर रहना पसंद करती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अक्सर उनके रंग को लेकर यूजर्स द्वारा मजाक उड़ाया जाता रहा है। ऐसे में अजय देवगन कई बार बेटी का पक्ष लेते हुए यूजर्स को लताड़ चुके हैं।
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे 21 साल की हैं और पिछले साल उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेव्यू किया था।
बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर 23 साल की हो चुकी हैं और 2018 में उन्होंने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। मां श्रीदेवी की जाने के बाद जाह्नवी ही अपने पिता का सहारा बनीं और दोनों बाप-बेटी ने एक-दूसरे को संभाला।
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 20 साल की हो चुकी हैं और वो अपने फैशन सेंस साथ ही बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में रहती हैं। शाहरुख और सुहाना अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और एक्टर बेटी को सपोर्ट भी खूब करते हैं।
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान 24 साल की हैं और उन्होंने पिछले साल ही बॉलीवुड में फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। उसके बाद फिल्म 'सिंबा' में भी वह एक मजबूत किरदार में नजर आईं। सैफ अली खान बेटी को सपोर्ट करते हैं और सारा अक्सर उनसे मिलने उनके घर भी जाया करती हैं।