- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- राजकीय सम्मान के साथ हुआ एसपी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार, चहेते सिंगर को देखने उमड़ी भीड़
राजकीय सम्मान के साथ हुआ एसपी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार, चहेते सिंगर को देखने उमड़ी भीड़
मुंबई/चैन्नई. अपनी मखमली आवाज से पांच दशक तक लाखों दिलों पर राज करने वाले फेमस सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (sp balasubramaniam) का शनिवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अपने चहेते सिंगर के अंतिम दर्शन करने फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ पर काबू पाने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। बता दें कि उनका अंतिम संस्कार चेन्नई के तिरुवल्लुर जिले के थमराईपक्कम स्थित उनके रेड हिल्स फार्महाउस पर किया गया। 74 साल के सिंगर का शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। अगस्त में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से उनका यहां इलाज चल रहा था।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बालासुब्रमण्यम की अंतिम यात्रा से पहले पूरे तिरुवल्लुवर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। जिले के एसपी अरविंदन ने बताया- बालासुब्रमण्यम की अंतिम यात्रा को देखते हुए 500 पुलिसकर्मी द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को भी सर्तक कर दिया है ताकि लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना न करना पड़े।
दिग्गज डायरेक्टर भारतीराजा एसपी की फ्यूनरल में शामिल हुए। इससे पहले शुक्रवार शाम वे उस अस्पताल में भी नजर आए थे, जहां एसपी ने अंतिम सांस ली। सिंगर मानो और एक्टर विजय भी चेन्नई में एसपी के अंतिम संस्कार में पहुंचे। इससे पहले नंगमबक्कम निवास पर एसपी के फैमिली मेंबर्स ने उन्हें अंतिम विदाई दी थी।
उन्होंने अपने करियर में 16 भाषाओं के 40,000 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी। वह हिंदी सिनेमा में रोमांटिक, जोशीले और मस्ती भरे गानों के लिए याद किए जाएंगे।
बालासुब्रमण्यम ने हिंदी सिनेमा में करियर की शुरुआत 1981 में कमल हासन पर फिल्माए गए गाने 'एक दूजे के लिए' में अपनी आवाज देकर की थी। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों के गाने गाए।
हिंदी से ज्यादा उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों के लिए गाने गाए, लेकिन वह 1980 और 1990 के दशक में बॉलीवुड के रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते है। बालासुब्रमण्यम ने आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में एक गाने को अपनी आवाज दी थी।
बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्मों के ढेर सारे गाने गाए। उन्होंने 'मेरे रंग में रंगने वाली', 'पहला पहला प्यार है', 'मौसम का जादू' और 'हम आपके हैं कौन' सहित और भी कई गानों को अपनी आवाज से सजाया।
छह बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बालासुब्रमण्यम को 'एक दूजे के लिए' के गाने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। यह बॉलीवुड में उनका पहला गाना था।
बालासुब्रमण्यम के निधन से फिल्म जगह सहित उनके फैन्स भी दुखी है। रजनीकांत, सलमान खान, अक्षय कुमार सहित इंडस्ट्री के कई लोगों ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।