- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ईशा गुप्ता के सेक्सी लुक और हॉटनेस ने किया फैंस को बोल्ड, देखें 8 सबसे स्टाइलिश पिक्स
ईशा गुप्ता के सेक्सी लुक और हॉटनेस ने किया फैंस को बोल्ड, देखें 8 सबसे स्टाइलिश पिक्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, Esha Gupta's sexy look and hotness made fans bold । बॉलीवुड में ईशा गुप्ता के फैशनिस्ट मानी जाती हैं। वे अपने आउटफिट को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरती हैं। ईशा भारतीय परिधान के अलावा वेस्टर्न ड्रेस में भी महफिल की लाइम लाइट चुरा लेती हैं। उनका हर अंदाज बेहद ग्लैमरस दिखाई देता है। ईशा साड़ी भी लपेटती हैं तो वो एक स्टाइल बन जाता है। इंटरनेट पर उनकी खूबसूरती और हॉटनेस की बहुत चर्चाएं होती हैं। यदि आप भी किसी बेहतरीन स्टाइल को तलाश कर रहे हैं तो ईशा गुप्ता इसमें आपकी मदद कर सकती हैं। ईशा गुप्ता का आज यानि 28 नवंबर को जन्मदिन है। इस मौके पर हम आपको कुछ बेहद अलहदा अंदाज़ दिखा रहे हैं। देखिए उनके ज़बरदस्त सेक्सी लुक की 8 तस्वीरें...
- FB
- TW
- Linkdin
)
व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में ईशा गुप्ता हॉटनेस की हदें पार कर चुकी हैं। उनका बैकलेस गाउन फैंस को क्रेजी कर रहा है। इसमें उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं। वहीं उन्होंने बड़ी सी गोल्ड एयरिंग भी कैरी की है।
ईशा गुप्ता शफ्फाक हुस्न की मल्लिका हैं, हालांकि ऐसा लगता है कि ब्लैक उनका फेवरेट कलर है। इस ब्लैक गाउन में डिफरेंट कट के जरिए वो अपने कर्व को फ्लॉन्ट करती दिख रही है। खुले बालों और व्हाइट एयरिंग में उनका लुक बेहद स्टाइलिस नज़र आ रही हैं।
ईशा गुप्ता इस स्कॉय ब्लू ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। ब्लू आउटफिट में ईशा गुप्ता डीप क्लीवेज और फ्लैट बेली को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं।
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ना केवल वेस्टर्न आउटफिट में कहर बरपाती हैं वरन वे साड़ी में भी बहुत बोल्ड और हॉट नज़र आती हैं। साटन की फ्लोर प्रिटेंड साड़ी के साथ रिलीविंग ब्लाउज में उनका ये अंदाज़ किसी को भी दीवाना बना सकता है।
साड़ी ही नहीं वे सलवार सूट में अपना जलवा दिखाती रहती हैं। इस बेहद स्टाइलिस्ट वाइन कलर सूट में ईशा गुप्ता सुडौल लेग फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं।
ईशा वैसे तो वेस्टर्न आउटफिट में ज्यादा नज़र आती हैं, लेकिन वे जब ट्रेडीशनल कपड़े पहनती तो उनका अंदाजे बयां बिल्कुल डिफरेंट स्टाइल का होता है। अब ये साड़ी ही देख लीजिए,जिसमें उन्होंने वेस्ट पर बेल्ट लगाया है। पूरी स्लीव के साथ उन्होंने डीप नेक ब्लाउज पहना है।
ईशा गुप्ता जिम आउटफिट में बेहद कूल दिखती हैं। वर्क आउट के लिए जाते समय एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर केग जिम सूट के गॉगल भी कैरी किया है, जो उनका कूल स्टाइल को शो ऑफ कर रहा है।
ईशा गुप्ता अक्सर मुंबई की सड़कों पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरती हुए दिख जाती हैं। वे सेक्सी और बोल्ड अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती हैं।
ये भी पढ़ें -
FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर दिखा 'भेड़िया', वरुण धवन, कृति सेनन ने बुर्ज खलीफा से शेयर किया
'दीया और बाती...' की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, बोली- शादी के सवाल पर एक्टर ने की थी मारपीट
समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा' हुई सुपरहिट, सातवें आसमान पर पहुंची एक्ट्रेस