- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब बिना सोचे-समझे इस एक्टर ने ऐश्वर्या राय के लिए कह दी थी ऐसी बात, सुनकर भड़क गई थी बच्चन बहू
जब बिना सोचे-समझे इस एक्टर ने ऐश्वर्या राय के लिए कह दी थी ऐसी बात, सुनकर भड़क गई थी बच्चन बहू
मुंबई. लंबे समय से फिल्मों से दूर इमरान हाशमी (emraan hashmi) को लेकर हाल ही में एक खबर आई थी कि वे सलमान खान (salman khan) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी टाइगर (tiger) की तीसरी सीरीज में विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी पहली दो फिल्मों में सलमान खान टाइगर और कैटरीना कैफ (katrina kaif) जोया नामक जासूसों की भूमिका निभा चुके हैं। यशराज के एक करीबी सूत्र ने बताया कि इमरान टाइगर सीरिज की तीसरी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाएंगे। एक था टाइगर का निर्देशन कबीर खान ने तो वहीं टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। तीसरी फिल्म का निर्देशक मनीष शर्मा करेंगे। सूत्र ने बताया कि अगले महीने से तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने की बात सामने आने के बाद से इमरान को लेकर कई किस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ये किस्सा ऐश्वर्या राय (aishwarya rai) से भी जुड़ा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इमरान और ऐश्वर्या के बीच विवाद की शुरुआत करन जौहर के शो कॉफी विद करण से हुई थी। रैपिड फायर राउंड में करन एक-एक नाम ले रहे थे, जिसके जवाब में इमरान को जो पहली चीज दिमाग में आती है उसे बोलना था। जब करन ने ऐश्वर्या का नाम लिया तो इमरान ने 'प्लास्टिक' कह दिया था।
इमरान के इस जवाब ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जब ऐश को इसकी जानकारी मिली थी तो वह बेहद नाराज भी हुई थीं। खबर तो ये भी है कि ऐश्वर्या को जब फिल्म बादशाहो का ऑफर मिला था तो उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। क्योंकि ऐश को पता चल गया था कि फिल्म में इमरान हैं।
हालांकि, बाद में इमरान ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी और कहा कि हैम्पर जीतने के लिए जो जवाब उनके दिमाग में आया उन्होंने तुरंत बोल दिया।
लेकिन ये विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ था। एक फैशन मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में ऐश्वर्या के साथ जब रैपिड फायर राउंड खेला गया, इसमें उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी का ये सबसे बेहूदा कमेंट 'फेक' और 'प्लास्टिक' था।
इमरान आज जिस सीरियल किसर के नाम से मशहूर हैं, वास्तव में वह कभी सीरियल किसर बनाना ही नहीं चाहते थे। ये बात उन्होंने एक इंटरव्यू में बताई थी। उन्होंने बताया था कि ये सब फिल्म की कहानी और सीन की मांग होती थी। सीरियल किसर के टैग से खुद इमरान भी खुश नहीं हैं। एक्टर ही नहीं उनकी पत्नी को भी उनका किस करना पसंद नहीं। उन्हें किस करता देख वह नाराज हो जाती थीं। इस बात का खुलासा खुद इमरान ने ही किया था।
इमरान ने बताया था, 'हर फिल्म और हर किसिंग सीन के बदले मैं पत्नी को बैग खरीद कर देता हूं। उनकी एक अलमारी बैग से भरी पड़ी है।' इमरान और परवीन साहनी की शादी को 14 साल हो गए हैं। दोनों का एक बेटा है, जो कैंसर पीड़ित रह चुका है।
बात ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हालांकि, वे साउथ की एक फिल्म कर रही है। इस फिल्म को मणि रत्नम डायरेक्ट कर रहे हैं।