- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शहनाज गिल ने कभी सलमान खान को लगाया गले-कभी लुटाया प्यार, देखें भाई जान की ईद पार्टी की PHOTOS
शहनाज गिल ने कभी सलमान खान को लगाया गले-कभी लुटाया प्यार, देखें भाई जान की ईद पार्टी की PHOTOS
मुंबई. बीती रात सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) और बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के घर ईद (EID 2022) का जश्न मनाया गया। इस मौके पर इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स स्टाइलिश ग्लैमरस लुक में नजर आए। पार्टी में जहां अनिल कपूर, करिश्मा कपूर, रितेश देशमुख, सुष्मिता सेन, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिज, रणवीर सिंह, कंगना रनोट, करन जौहर सहित कई सेलेब्स पहुंचे वहीं, पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी पार्टी में चार चांद लगाने पहुंची। शहनाज पार्टी में सलमान को लेकर काफी क्रेजी नजर आई। दोनों की कुछ फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। नीचे देखें सलमान खान और शहनाज गिल की कुछ लवली-डवली फोटोज जो वायरल हो रही है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
ईद की पार्टी में पहुंची शहनाज गिल कभी सलमान खान को गले लगाती तो कभी उनपर प्यार लुटाती नजर आई। इससे जुड़े कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर देखे जा सकते है।
अर्पिता खान की ईद पार्टी में पहुंची शहनाज गिल बेहद खुश नजर आई। इतना ही नहीं पार्टी में वे सबसे सलमान खान से मिली।
शहनाज गिल पार्टी में काफी देर तक सलमान खान के साथ रही। दोनों ने मिलकर बातें की और कैमरामैन को पोज भी दिए।
पार्टी में शामिल हुई शहनाज गिल काले रंग के चमकीले सलवार सूट में नजर आई। उन्होंने ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के ईयरिंग्स भी कैरी कर रखे थे।
आपको बता दें कि सलमान खान ने अपकमिंग फिल्म कभी ईद कभी दिवाली में शहनाज गिल को भी कास्ट किया है। वे फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट नजर आएंगी।
बता दें कि ईद पार्टी ने जब शहनाज गिल लौटी तो वे सलमान खान का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी कार तक ले गई और पेपराजी से कहा- देखो सभी सलमान सर मुझे कार तक छोड़ने आए है।
PHOTOS: सितारों से रोशन हुई सलमान खान की बहन की ईद पार्टी, कंगना रनोट को किया पहली बार इन्वाइट
भाई सलमान खान को ईद की मुबारकबाद देने खुद कार चलाकर पहुंची बहन अर्पिता, बेटी आयत भी आई नजर
ईद पर मचाया है सलमान खान ने बॉक्सऑफिस पर हंगामा, फ्लॉप रही इन फिल्मों ने भी इस मामले में किया धमाल