- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 'दिया और बाती' की एक्ट्रेस के घर शुरू हुई शादी की रस्में, मेहंदी सेरेमनी में फैमिली संग जमकर नाची
'दिया और बाती' की एक्ट्रेस के घर शुरू हुई शादी की रस्में, मेहंदी सेरेमनी में फैमिली संग जमकर नाची
मुंबई. टीवी शो 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान 7 अगस्त को शादी करने वाली हैं और वह खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। प्राची दिल्ली के रहने वाले बिजनसमैन और वाइल्डलाइफ कंजर्वेशनिस्ट रोहित सरोहा के साथ सात फेरे लेंगी। ऐसे में उनकी शादी से पहले की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेमनी की कुछ डांस वीडियोज शेयक किए हैं। इसमें वो परिवार वालों के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इसके अलावा प्राची तेहलान ने परिवार के साथ कुछ फोटोज भी शेयर किए हैं। इसमें परिवार वाले उनके सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं।
एक्ट्रेस की शादी की पहली रस्म रक्षाबंधन के दिन पूरी हुई, जिसे 'भात' कहा जाता है। इसमें दूल्हा और दुल्हन के मामाजी अहम भूमिका निभाते हैं।
इस रस्म के लिए प्राची ने पर्पल कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना था और वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। प्राची की ख्वाहिश डेस्टिनेशन वेडिंग की थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण उन्होंने यह प्लान बदल दिया।
प्राची का भात न्योत प्रोग्राम रक्षाबंधन के त्योहार पर हुआ। इस तस्वीर में वह अपने दोनों भाइयों के साथ नजर आईं।
बता दें कि प्राची और रोहित की शादी लव कम अरेंज मैरिज है। प्राची से रोहित की पहली मुलाकात एक शादी के दौरान हुई थी। प्राची के मुताबिक, कजिन भाई की शादी में रोहित लड़की वालों की तरफ से थे। वो मेरी भाभी के बचपन के दोस्त हैं।
प्राची के मुताबिक, पहले वो 25 नवंबर को शादी करने की सोच रही थीं, लेकिन कोरोना को देखकर उन्हें लगा कि ये हालात आगे भी रहने वाले हैं। फिर उन्होंने अगस्त में ही शादी करने मन बना लिया। प्राची और उनका ब्वॉयफ्रेंड दोनों ही जाट कम्युनिटी से हैं।
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।