- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बच्चन की दिवाली पार्टी में बनठन कर पहुंची थी नीता अंबानी, ऐश्वर्या राय यूं किया था मेहमानों का स्वागत
बच्चन की दिवाली पार्टी में बनठन कर पहुंची थी नीता अंबानी, ऐश्वर्या राय यूं किया था मेहमानों का स्वागत
मुंबई. दिवाली (diwali) आने वाली है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दीपों के इस त्यौहार को मनाने की तैयारी कर ली है। सभी सेलेब्स इस मौके पर अपने-अपने घरों को रोशन करते हैं। कई तो ऐसे भी है जो इस मौके पर लैविश पार्टी ऑर्गेनाइज करते हैं। अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) भी इस मौके पर अलग-अलग फील्ड के सेलेब्स को दिवाली पार्टी ऑर्गेनाइज कर इन्वाइट करते है। लेकिन इस साल बच्चन फैमिली ने पार्टी नहीं करने का फैसला लिया। इस बात को अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) ने कन्फर्म कर दिया है। अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा- इस साल हमारे परिवार में एक सदस्य की मौत हुई है। मेरी बहन (श्वेता) की सास (रितु नंदा) का निधन हुआ है। ऐसे में कौन पार्टी करेगा? बता दें कि 14 जनवरी को रितु नंदा के निधन के बाद उनके भाई ऋषि कपूर का भी कैंसर के चलते (30 अप्रैल) निधन हो गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि पिछले साल (2019) बच्चन फैमिली ने दिवाली पर जोरदार पार्टी दी थी। इस मौके पर मुकेश अंबानी के साथ पत्नी नीता अंबानी बनठन कर पहुंची थी। इतना ही नहीं वे अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेट को भी साथ लेकर गई थी। इनके अलावा शाहरुख खान, गौरी खान, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, सारा अली खान, काजोल, अजय देवगन सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।
विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ। लाल सूट में पहुंची थी सारा अली खान।
पत्नी ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर के साथ अभिषेक बच्चन। लाल लहंगा में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत नजर आई थी। दूसरी और नाती अगस्त्य नंदा, नातिन नव्या नवेली नंदा और बेटी श्वेता बच्चन के साथ जया बच्चन।
पत्नी शोभा कपूर और बेटी एकता कपूर के साथ जितेंद्र। एकता गोल्डन लहंगा पहन बेहद खूबसूरत दिखी थी।
बच्चन की दिवाली पार्टी में हेमा मालिनी भी पहुंची थी। अभिषेक बच्चन के साथ दिखी कैटरीना कैफ।
पति जय मेहता के साथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थी जूही चावला।
पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटे आरव के साथ पहुंचे थे अक्षय कुमार। गौरी खान के साथ शाहरुख खान।
भाई ईशान खट्टर और पत्नी मीरा राजपूत के साथ शाहिद कपूर। मस्ती के मूड में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर।
सोहा अली खान और कुणाल खेमू।
टाइगर श्रॉफ के साथ श्रद्धा कपूर। कांचीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आई थी श्रद्धा कपूर।
पत्नी भावना पांडे और दोनों बेटियों के साथ चंकी पांडे।
पत्नी महीप कपूर और बेटी शनाया कपूर के साथ संजय कपूर।
सारा अली खान भाई इब्राहिम और मां अमृता सिंह के साथ।
पत्नी माना के साथ सुनील शेट्टी।
सिकंदर खेर और किरण खेर के साथ अनुपम खेर। ब्लैक ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ग्लैमरस नजर आई थी।