MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • इस बात से खौफ खाए रहती थी ये एक्ट्रेस, छोटे से करियर में सबकुछ मिला, फिर जो हुआ उससे सभी को लगा झटका

इस बात से खौफ खाए रहती थी ये एक्ट्रेस, छोटे से करियर में सबकुछ मिला, फिर जो हुआ उससे सभी को लगा झटका

मुंबई. बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस, जिनसे महज 16 साल की उम्र में ही कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, वो और कोई नहीं बल्कि दिव्या भारती (divya bharti) है। 25 फरवरी, 1974 को मुंबई में जन्मीं दिव्या की आज 47वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 1990 में आई तेलुगु फिल्म 'बोबली राजा' से डेब्यू करने वाली दिव्या ने 1992 में बॉलीवुड फिल्म 'विश्वात्मा' में काम किया। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल (sunny deol) लीड रोल में थे। दिव्या ने अपने छोटे से करियर में खूब नाम कमाया और हिट फिल्में दी। बता दें कि 5 अप्रैल, 1993 को महज 19 साल की उम्र में पांच मंजिला इमारत से गिर कर दिव्या भारती की मौत हो गई थी। उनकी मौत पर आज भी रहस्य बना हुआ है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 24 2021, 07:13 PM
3 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
18
Asianet Image

विश्वात्मा में काम करने के बाद दिव्या भारती के इतने चर्चे हुए उन्हें दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, बलवान जैसी हिट फिल्में ऑफर हुईं। इन सभी फिल्मों में उनके अपोजिट उस जमाने के सुपरस्टार थे। दिव्या काफी तेजी से कामयाबी की ओर बढ़ती गई।

28
Asianet Image

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या भारती की इसी स्पीड को देखकर बाकी एक्ट्रेसेस काफी डर गई थीं। दिव्या ने कुछ ही महीनों में कई फिल्में साइन कर ली थी। 1992 में ही उन्होंने 10 फिल्में रिलीज हुई। दिव्या ने शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, गोविंदा, जैकी श्रॉफ, ऋषि कपूर, सनी देओल, संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती जैसे स्टार्स के साथ काम किया। 

38
Asianet Image

दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। 1990 में जब गोविंदा और दिव्या फिल्मसिटी में शोला और शबनम की शूटिंग कर रहे थे, तभी साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे। गोविंदा ने ही दोनों को पहली बार मिलवाया था। फिर देखते ही देखते रोजाना साजिद सेट पर आने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ा।

48
Asianet Image

एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था- 15 जनवरी, 1992 को दिव्या ने शादी करने की डिमांड की। वह अपना नाम दूसरे को-स्टार से लिंक किए जाने पर बेहद परेशान थीं। वो अफेयर्स की खबरों से इतना ज्यादा खौफ खा गई थी कि इन सभी अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह शादी करना चाहती थीं।

58
Asianet Image

20 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या-साजिद की शादी हुई थी। साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा। दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर सना रख लिया।

68
Asianet Image

साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था- हमने शादी की बात छुपाए रखी क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था। यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते। इससे उलट दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थी। लेकिन मैं उन्हें बार-बार मना करता था।

78
Asianet Image

जिस दिन (5 अप्रैल) दिव्या की डेथ हुई, उसी दिन उन्होंने अपने लिए एक नए अपार्टमेंट की डील साइन की थी। वो चेन्नई से एक फिल्म की शूटिंग करके लौटी थीं और उन्हें अगले शूट के लिए हैदराबाद रवाना होना था। हालांकि नए अपार्टमेंट की डील के लिए उन्होंने हैदराबाद वाले शूट को पोस्टपोन कर दिया था। उस दिन दिव्या के पैर में चोट लगी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने डायरेक्टर को भी बताया था।

88
Asianet Image

आपको बता दें कि जब दिव्या इंडस्ट्री में आई तो उनकी तुलना श्रीदेवी से होने लगी थी। दरअसल, दोनों का फेस काफी मिलता-जुलता था। यहीं वजह है कि दिव्या की मौत के बाद श्रीदेवी ने उनकी अधूरी फिल्म लाडला पूरी की थी। दिव्या ने इस फिल्म का काफी हिस्सा शूट कर लिया था लेकिन अचानक उनकी मौत हो गई तो  श्रीदेवी को फिल्म के लिए साइन किया गया। इसके बाद फिल्म को फिर से पूरा शूट किया गया था। 

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories