- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- स्टाइलिश लुक में दिशा पाटनी तो इवेंट में शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं कैटरीना कैफ, PHOTOS
स्टाइलिश लुक में दिशा पाटनी तो इवेंट में शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं कैटरीना कैफ, PHOTOS
मुंबई. दिशा पाटनी, अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म 'मलंग' आज यानी की 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। इसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है। ये एक रोमांटिक और एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। इसमें आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है।
| Published : Feb 07 2020, 12:14 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
)
'मलंग' की रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। जहां पर कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सोनम कपूर, नोरा फतेही, अनिल कपूर, रकुल प्रीत और आदित्य रॉय कपूर पहुंचे।
210
खुले बाल और स्टािलिश लुक में आदित्य रॉय कपूर के साथ जाती दिशा पाटनी।
310
मलंग की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी साथ में जाते।
410
खुले बाल और शॉर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं कैटरीना कैफ।
510
मलंग की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए नोरा फतेही भी पहुंची।
610
पुलकित सम्राट के साथ दिखीं कृति खरबंदा।
710
शॉर्ट्स में पहुंची रकुल प्रीत।
810
ब्लैक ड्रेस में सोनम कपूर का दिखा कूल अंदाज।
910
पापा अनिल कपूर के साथ पोज देती सोनम कपूर।
1010
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने साथ में दिए पोज।