- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मम्मी ने पापा का घर क्या छोड़ा सनी देओल को ही अपना पिता मानने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां
मम्मी ने पापा का घर क्या छोड़ा सनी देओल को ही अपना पिता मानने लगी थी डिंपल कपाड़िया की बेटियां
एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) 65 साल की हो गई है। उनका जन्म 8 जून 1957 को मुंबई में हुआ था। आपको बता दें कि डिंपल ने महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख था। उनकी पहली फिल्म थी बॉबी (Bobby), जिसने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था। हालांकि, इस फिल्म के बाद उन्होंने उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rakesh Khanna) के साथ शादी कर घर बसा लिया और फिल्मों को अलविदा कह दिया। खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ शादी करने के बाद कुछ दिन तो उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चली लेकिन फिर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए। इसी बीच डिंपल दो बेटियों की मां भी बनी। एक दिन उन्होंने दोनों बेटियों के साथ पति का घर छोड़ दिया। फिर उनकी नजदीकियां सनी देओल (Sunny Deol) के साथ बढ़ी और फिर हुआ कुछ ऐसा कि डिंपल की बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना, सनी को छोटे पापा कहकर बुलाने लगी। नीचे पढ़ें डिंपल कपाड़िया की जिंदगी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
डिंपल कपाड़िया ने बहुत कम उम्र में ही शौहरत हालिस कर ली थी, लेकिन राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार से मिले शादी के प्रपोजल को वो ठुकरा नहीं पाई और शादी कर एक्टिंग से किनारा कर लिया।
राजेश खन्ना के मिजाज और उनका दूसरी हीरोइनों के साथ रिश्ते को लेकर डिंपल से साथ उनके झगड़े शुरू हो गए। फिर हालात इतने बिगड़ गए कि 1982 में वे बेटियों के साथ पति का घर छोड़कर अलग रहने लगी।
राजेश खन्ना से अलग होने के बाद डिंपल कपाड़िया ने अपनी दूसरी पारी शुरू की और दोबारा फिल्मों में काम करना शुरू किया। उन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्म सागर से कमबैक किया।
दोबारा फिल्मों में काम करने के दौरान डिंपल कपाड़िया ने सनी देओल के साथ भी कुछ फिल्मों में काम किया। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी, जो आज भी कायम है।
बता दें कि पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो जब डिंपल-सनी एक-दूसरे के करीब थे तो इस दौरान डिंपल की दोनों बेटियां उन्हें छोटे पापा कहकर बुलाने लगी थी।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पति राजेश खन्ना से अलग होने के बाद भी उन्होंने कभी उनसे तलाक नहीं लिया। अलग होने के बाद डिंपल ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म जय शिव शंकर में काम किया था।
बता दें कि डिंपल कपाड़िया का कमबैक भी धांसू रहा। उन्होंने एतबार, अर्जुन, बीस साल बाद, राम लखन, नरसिम्हा, अजूबा, दबंग, कॉकटेल, दिल चाहता है जैसी हिट फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वे वेब सीरीज में नजर आई।
ये भी पढ़ें
जब शिल्पा शेट्टी ने लगाए थे अक्षय कुमार पर ऐसे घिनौने आरोप, फूट-फूटकर रोते हुए सुनाई थी पूरी दास्तां
47 की उम्र में भी कुंवारी है एकता कपूर, पापा की एक बात क्या मानी अभी तक नहीं बसा पाई अपना घर
एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा का दिखा इतना बोल्ड लुक, चमकीली भड़कीली ड्रेस में नजर आई सेक्सी, PHOTOS
बिकिनी टॉप में नागार्जुन की Ex बहू ने दिखाया बोल्ड अवतार, सामंथा की अदाएं देख छूटा पसीना, PHOTOS
आखिर एकता कपूर के वो कौन से 10 सीरियल है, जो लोगों से नहीं हुए थे बर्दाश्त, देखते ही पीटा था माथा