- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या सनी देओल के एक फैसले से नाराज हुई थी अक्षय की सास, इसलिए पति से अलग होने के बाद भी नहीं लिया तलाक
क्या सनी देओल के एक फैसले से नाराज हुई थी अक्षय की सास, इसलिए पति से अलग होने के बाद भी नहीं लिया तलाक
मुंबई. हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई सैफ अली खान (saif ali khan) और डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) की वेब सीरिज तांडव (film taandav ) काफी विवादों में घिर गई है। वेब सीरिज को चारों ओर विराध होता देख डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने माफी भी मांग ली है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। बता दें कि लोगों का कहना है कि इस वेब सीरीज में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है। वेब सीरिज में अक्षय कुमार (akshay kumar) की सास डिंपल कपाड़िया ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म की रिलीज के बाद डिंपल का बेटी ट्विंकल खन्ना ने कहा था कि उनकी मां डिंपल एक्टिंग के मामले में सैफ पर भारी पड़ी है। वैसे आपको बता दें कि डिंपल ने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और पहली ही बॉबी के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, डिंपल ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी। दोनों ने 1973 में शादी की थी। दोनों की दो बेटियां है ट्विंकल और रिंकी खन्ना।
राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी शादी के बाद फिल्मों में काम करें, डिंपल फिल्मों में काम करना चाहती थीं, जाहिर सी बात है राजेश और डिंपल का रिश्ता इसी वजह से खराब होना शुरू हुआ था।
राजेश खन्ना के साथ भी डिंपल के संबंध कुछ खास नहीं चल रहे थे। 1982 में डिंपल दोनों बेटियों को लेकर राजेश खन्ना से अलग हो गईं
1985 में डिंपल ने फिल्मों में दमदार वापसी की। 12 साल बाद साल डिंपल ने रमेश सिप्पी की फिल्म सागर में काम किया।
फिल्मों में साथ काम करते-करते डिंपल को सनी देओल से प्यार हो गया। हालांकि, यह बात न कभी डिंपल और न ही कभी सनी देओल ने स्वीकार की। लेकिन दोनों का काफी बार साथ में वक्त गुजारते देखा गया।
कुछ साल पहले डिंपल और सनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें दोनों लंदन में एक दूसरे का हाथ थामे बैठे नजर आए थे।
सनी शादीशुदा थे और डिंपल के लिए अपनी बीवी को तलाक नहीं देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने डिंपल से शादी नहीं करने का फैसला लिया था। सनी के फैसले से नाराज डिंपल ने भी राजेश खन्ना से तलाक नहीं लेने का फैसला लिया, जिसकी वजह से राजेश-डिंपल का पति-पत्नी का रिश्ता मरते दम तक जिंदा रहा।
बात वर्कफ्रंट की करें तो डिंपल अभी भी फिल्मों में एक्टिव है वहीं, सनी देओल अब स्क्रीन पर कम ही देखे जाते हैं।