- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिन बॉलीवुड सेलेब्स को आप समझते हैं हिंदू, असल में वो मुस्लिम हैं, जानें नाम बदलने के पीछे की ये खास वजह
जिन बॉलीवुड सेलेब्स को आप समझते हैं हिंदू, असल में वो मुस्लिम हैं, जानें नाम बदलने के पीछे की ये खास वजह
मुंबई. दिलीप कुमार (dilip kumar) 98 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर पाकिस्तान में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले दिलीप कुमार की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है। इतना ही नहीं अपने दोनों भाईयों को कोरोना (corona) की वजह से खोने के कारण उन्होंने तय किया है कि वे इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। वैसे, आपको बता दें कि सदाबहार एक्टर जो दिलीप कुमार के नाम से जाने जाते हैं असल में उनका नाम मोहम्मद युसूफ खान है। कई लोगों को लगता है कि दिलीप साहब हिंदू है लेकिन ऐसा है नहीं, वे मुस्लिम है। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला था। वैसे, दिलीप कुमार ही नहीं बॉलीवुड में ऐसे और भी कई सुपरस्टार्स हैं जिन्हें फैन्स हिंदू समझते हैं लेकिन असल में वे मुस्लिम हैं। आइए,देखते है इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दिलीप कुमार के अलावा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रीना रॉय भी मुस्लिम ही है। फिल्मों के लिए उनकी मां ने उनका नाम बदला था। उनका असली नाम सायरा अली है। रीना अब फिल्मों में एक्टिव नहीं है। वे आखिरी बार 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी में नजर आई थीं।
ट्रेजिडी क्विन के नाम से फेमस मीना कुमारी भी हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। उनका असली नाम महजबीन बानो है। स्क्रीन के लिए उन्होंने नाम बदला था। मीना भी अब इस दुनिया में नहीं है।
मधुबाला ऐसी एक्ट्रेस रही है जिनकी एक मुस्कान पर हर कोई फिदा हो जाता था। हालांकि, उनका असली नाम मुमताज जहां देहलवी था। फिल्मों में कामयाबी पाने के लिए उन्होंने अपना नाम बदला था। वे अब इस दुनिया में नहीं है।
फिल्म शोले में सुरमा भोपाली का किरदार निभाने वाले जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने रोल से लोगों का मनोरंजन किया। उनका नाम काफी लंबा था और उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला था। कुछ महीने पहले ही उनका इंतकाल हुआ है।
गुजरे जमाने की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अजीत भी असल में हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। उनका असली नाम हामिद खान अली है। वे भी अब इस दुनिया में नहीं है।
संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्ता भी असल में हिंदू नहीं बल्कि मुस्लिम है। उनका असली नाम दिलनवाज शेख है। कुछ ही फिल्मों में काम करने वाली मान्यता ने स्क्रीन के लिए अपना नाम बदला था।
मनोज वाजपेयी की पत्नी नेहा भी मुस्लिम है। उनका असली नाम शबाना रजा है। बता दें कि नेहा कुछ ही फिल्मों में नजर आई और अचानक गायब हो गईं। बॉलीवुड में वे सफलता हासिल नहीं कर पाई।
गुजरे जमाने की फिल्मों के कॉडेमिडन जॉनी वॉकर भी हिंदू नहीं मुस्लिम है। उनका असली नाम बहरुद्दीन जमालुद्दीन काजी है। जॉनी भी काफी पहले दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय खान का असली नाम शाह अब्बास खान है। उन्होंने फिल्मों के लिए अपना नाम बदला था। संजय भी काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर है।