- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- क्या आप जानते हैं महज एक सीन करने के लिए Aamir Khan 12 दिन तक नहीं नहाए थे, ऐसी हो गई थी हालत
क्या आप जानते हैं महज एक सीन करने के लिए Aamir Khan 12 दिन तक नहीं नहाए थे, ऐसी हो गई थी हालत
मुंबई. विक्रम वेधा (Vikram Vedha) रीमेक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिससे दर्शकों को बहुत सारी उम्मीदें हैं। आर माधवन और विजय सेतुपति की विक्रम वेधा तमिल में सुपरहिट रही थी, जिसके बाद डायरेक्टर नीरज पांडे ने इसके हिन्दी रीमेक राइट्स खरीद लिए थे। नीरज पांडे ने रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर आमिर खान (Aamir Khan) को विक्रम वेधा रीमेक के लिए अप्रोच किया था। आमिर खान ने रीमेक में गैंगस्टर का रोल निभाने के लिए हामी भी भर दी थी, जिसके बाद मेकर्स सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को पुलिस ऑफिसर के किरदार में साइन किया था। विक्रम वेधा रीमेक फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार थी लेकिन तभी आमिर खान ने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिए और मेकर्स को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की एंट्री करानी पड़ी। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। इसी बीच आमिर को एक मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा 23 साल पहले आई फिल्म गुलाम से जुड़ा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। उनके लिए यह भी फेमस है कि वे फिल्मों बहुत सोच-समझकर साइन करते हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है।
यूं तो आमिर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म होली से की थी लेकिन उन्हें पहचान मिली 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला थी। आमिर रातोंरात स्टार बन गए थे। इसके बाद आमिर के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी और उन्होंने करीब 8 - 9 फिल्में साइन कर दी थीं
।
ऐसा माना जाता है कि आमिर अपने किरदार के लिए हद से ज्यादा मेहनत करते हैं। 1998 में आई फिल्म गुलाम के लिए तो उन्होंने ऐसे कुछ कर दिया था कि सब हैरान रह गए थे।
बता दें कि फिल्म गुलाम का क्लाइमेक्स सीन 10 से 12 दिनों में शूट किया गया था। यह एक फाइट सीन था जिसमें आमिर को विलेन बने शरद सक्सेना बहुत पिटते जिसके कारण उनके चेहरे पर खून और काफी सारी गंदगी लग जाती है। उन्होंने क्लाइमेक्स पूरे होने तक अपने चेहरे के लुक एक ऐसा बनाए रखने के लिए 12 दिन तक नहाया नहीं था।
इस फिल्म में में आमिर ने सिद्धार्थ मराठे का रोल प्ले किया था। वहीं, रानी मुखर्जी उनके अपोजिट थीं। इस फिल्म में एक ट्रेन का सीन है जो बॉलीवुड के सबसे फेमस सीन्स में से एक है। जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तो इस सीन ने खूब सुर्खियां बंटोरी थी।
बता दें कि आमिर ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक के बाद कहानियों के आधार पर लगभग आठ या नौ फिल्में साइन कीं। उस समय डायरेक्टर लगभग सभी नए थे। इन फिल्मों ने बमबारी शुरू कर दी और उन्हें मीडिया द्वारा 'वन फिल्म वंडर' कहा जाने लगा। लेकिन, उनका करियर डूब रहा था और ऐसा लगा जैसे वो किसी जल्दी में हैं। वो बहुत दुखी थे और घर आकर रोया करते थे।
आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था- वो जिन लोगों के साथ काम करना चाहते थे, वो दिलचस्पी नहीं ले रहे थे और उन्होंने महसूस किया कि उन्होंने जो फिल्में की है या उस दौर में कर रहे थे, वो अच्छी नहीं थीं। 'कयामत से कयामत तक' के पहले दो सालों में उन्होंने अपने जीवन की सबसे कमजोर अवस्था का अनुभव किया था, जिन फिल्मों को उन्होंने साइन किया था।
उन्होंने कहा था- वो एक के बाद एक रिलीज और फ्लॉप होने लगीं। आमिर सोचते थे कि वो अब खत्म हो रहे हैं। फिर, उन्होंने सोचा कि अब वो तब तक किसी फिल्म को साइन नहीं करेंगे, जब तक उन्हें एक अच्छा डायरेक्टर, अच्छी स्क्रिप्ट और एक अच्छा निर्माता नहीं मिलेगा।
आमिर ने बताया था- 44 साल की उम्र में डायरेक्टर और निर्माता राजकुमार हिरानी ने फिल्म 3 इडियट्स में छात्र का रोल प्ले करने के लिए आमिर से संपर्क किया, तो उन्होंने सोचा कि वो कॉलेज के छात्र का रोल कैसे कर पाएंगे। लेकिन फिल्म के मूल विचार सफलता के पीछे मत भागो, काबिलियत का पीछा करो' से काफी प्रभावित हो गए थे।
आमिर ने जो जीता वही सिकंदर, अंदाज अपना अपना, रंगीला, राजा हिंदुस्तानी, गुलाम, सरफरोश, लगान, दिल चाहता है, रंग दे बसंती, फना, तारे जमीं पर, गजनी, धूम 3, पीके, दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम किया है।
आमिर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें वो करीना कपूर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि इसे साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा।