- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- फेरे लेते वक्त कसकर पकड़ रखा था दीया मिर्जा ने दूल्हे का हाथ, सुर्ख लाल साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत
फेरे लेते वक्त कसकर पकड़ रखा था दीया मिर्जा ने दूल्हे का हाथ, सुर्ख लाल साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत
मुंबई. दीया मिर्जा (dia mirza) मंगलवार (15 फरवरी) को शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वैभव रेखी (vaibhav rekhi) के साथ बीती रात फेरे लिए। दीया-वैभव की शादी की कुछ नई फोटोज सामने आई है। ये फोटो दीया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- प्रेम एक पूरा सर्कल है, जिसे हम घर कहते हैं। और इसकी दस्तक सुनने के लिए क्या चमत्कार है, दरवाजा खोलो और इसे ढूंढो। पूरा होने और खुशी के इस पल को आप के साथ शेयर कर रही हूं। हो सकता है कि सभी पहेलियां अपने उन लापता हुए टुकड़ों को ढूंढ लें, सभी दिल खुश रहे और प्यार का चमत्कार हमारे चारों ओर हमेशा बना रहे।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
दीया द्वारा शेयर की फोटो में वे सुर्ख लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। फेरे लेते हुए एक फोटो सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि दीया ने दूल्हे वैभव का हाथ कसकर पड़ रखा है और उनके चेहरे पर मुस्कान खिली हुई है।
एक फोटो में दीया अपने दूल्हे को वरमाला पहनाती नजर आ रही है। जैसे दीया ने वरमाला उठाई वैभव खिलखिलाकर हंसने लगे।
फेरे लेते वक्त शादी में शामिल रिश्तेदारों ने दोनों पर फूल बरसा कर आशीर्वाद दिया। इस मौके दीया बेहद खुश नजर आ रही थी।
मंडप में बैठे दीया और वैभव शादी की रस्मों को निभाते दिखे। कपल ने बेहद सादगी से शादी की।
शादी के बाद पति-पत्नी बंगले से बाहर आए और लंबे समय से उनका इंतजार कर रही मीडिया को पोज दिए। इस दौरान दीया के पति वैभव सफेद कुर्ते-पायजामे और पगड़ी में मुस्कुराते हुए नजर आए।
खबरों की मानें तो दीया के होने वाले पति वैभव भी दीया की तरह ही तलाकशुदा है। उनकी एक बेटी भी है। वैभव की शादी पहले योग गुरु सुनैना रेखी के साथ हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो चुका है। वहीं, दीया ने भी बिजनेसमैन साहिल संघा सा शादी की थी और 5 साल बाद दोनों अलग हो गए।
दूल्हे वैभव के साथ दीया की दोस्त अदिति राव हैदरी पोज देते हुए। अदिति ने शादी में दूल्हे के जूते छुपाने की रस्म भी निभाई थी।