- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी Dia Mirza, लोगों ने उठाई उंगली तो बताया क्यों छुपाई प्रेग्नेंसी
शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी Dia Mirza, लोगों ने उठाई उंगली तो बताया क्यों छुपाई प्रेग्नेंसी
मुंबई. दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी को वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से शादी की थी और कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की। एक तरफ जहां कुछ लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं। दीया पर उंगली उठाते हुए लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए शादी की। वहीं एक यूजर ने दीया से पूछा कि उन्होंने शादी से पहले इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी? इतना ही सोशल मीडिया पर कईयों ने दीया से तरह-तरह के सवाल किए। इस पर अब जाकर उन्होंने जवाब दिया। एक शख्स ने दीया से पूछा कि ये स्टीरियोटाइप कब तक चलेगा। कोई महिला अपनी शादी से पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस क्यों नहीं कर सकती। क्यों एक महिला शादी से पहले प्रेग्नेंट नहीं हो सकती?
- FB
- TW
- Linkdin
)
दीया ने कहा- इंटरेस्टिंग सवाल। पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं। हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जीवन बिताना है। जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेगनेंट हूं लेकिन मैरिज का प्लान हमारा पहले से था। शादी का मेरी प्रेग्नेंसी से कोई लेना नहीं है।
उन्होंने कहा- हम लोग कभी भी प्रेग्नेंसी ऐसे अनाउंस नहीं करते जब तक कि हमें मेडिकल रीजन्स के हिसाब से सेफ ना लगे। ये खबर मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी है। मैंने ऐसा होने के लिए ना जाने कितने सालों तक इंतजार किया। कोई सवाल ही नहीं उठता है कि मेडिकल रीजन के इतर मैं किसी भी वजह से अपनी इस खुशखबरी को छुपाऊं।
इतना ही नहीं दीया ने कहा- मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा गिफ्ट है। इस फीलिंग को बयां करने के लिए किसी भी तरह की शर्म नहीं होनी चाहिए। एक महिला होने के नाते हमें अपनी च्वाइस का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। हम सिंगल रहना चाहते हैं, पेरेंट्स बनना चाहते हैं, बच्चा चाहते हैं या शादी करना चाहते हैं ये सबकुछ आखिरकार खुद के द्वारा लिया हुआ फैसला ही होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब एक समाज के तौर पर कुछ स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने का समय आ गया है। ये सोचने की जगह कि क्या अच्छा लग रहा है और क्या नहीं अब हमें ये सोचने की जरूरत है कि क्या गलत है और क्या सही।
बता दें कि दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये जरूर कहा गया कि दीया मिर्जा और साहिल के अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहा आपसी मनमुटाव था। बता दें कि दीया मिर्जा और साहिल पति-पत्नी होने के साथ ही बिजनेस पार्टनर भी थे।
दीया मिर्जा ने अपने पति साहिल संघा के साथ अपना रिश्ता खत्म होने पर कहा था- मेरे माता-पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटने की बारी आई तो मैंने खुद से ही कहा कि जब मैं साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूं तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊंगी?
बता दें कि दीया और साहिल दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद फाइनली अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। दीया और साहिल संघा की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी। वैसे, दीया और साहिल की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है।
दीया ने साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीता था। फिर उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से की थी। वे अपनी एक्टिंग की वजह से फैंस के दिलों में राज करती हैं। उन्हें आखिरी बार तापसी पन्नू के साथ फिल्म 'थप्पड़' में देखा गया था। फिलहाल वे एक तेलुगु फिल्म 'वाइल्ड डॉग' की शूटिंग कर रही हैं।