- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- तलाक के 9 महीने बाद एक्ट्रेस को आई पति की याद, आज भी मानती उनकी एक सलाह
तलाक के 9 महीने बाद एक्ट्रेस को आई पति की याद, आज भी मानती उनकी एक सलाह
मुंबई. दीया मिर्जा और साहिल सांगा के तलाक की खबरों ने पिछले साल काफी सुर्खियां बटोरी थी। 9 महीने पहले एक्ट्रेस ने पति के साथ 11 साल पुराना रिश्ता आपसी सहमति से तोड़ दिया था। हालांकि, तलाक के बाद दीया ने कहा था कि वो और साहिल एक अच्छे दोस्त रहेंगे और आज भी दोनों साथ में अच्छा रिश्ता निभा रहे हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने पति साहिल एक इंटरव्यू में जिक्र किया है और बताया है कि वो आज भी उनकी एक बात को मानती हैं।
| Updated : Apr 12 2020, 08:50 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
दीया ने साहिल के साथ तलाक और उस सिचुएशन का कैसे सामनाा किया है। इस पर उन्होंने खुलकर बात की है। ऐसे में उन्होंने साहिल की दी हुई एक जरूरी सलाह के बारे में भी बताया।
28
दीया ने साहिल के दिए सलाह का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई अपने सच के बारे में अगर जानता है तो किसी भी हालात में उस सच को कोई बदल नहीं सकता।
38
यह उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है जो समाज का डर रखते हैं जो 'लोग क्या कहेंगे' से डरते हैं। दीया कहती हैं कि साहिल हमेशा उन्हें कहते थे कि कोई भी तुम्हारे सच को परिभाषित नहीं कर सकता... कोई भी नहीं।
48
अगर वो अपनी सच्चाई को जानता है तो कोई भी उस सच को बदल नहीं सकता। दीया ने कहा कि यह खासकर उनपर लागू होता है जो पब्लिक फेसेज हैं। दुनिया क्या सोचेगी इस पर उनका फैसला और हर विचार निर्भर करता है, लेकिन अगर हम खुद की सच्चाई जानते हैं तो इससे ज्यादा आजादी का एहसास दिलाने वाला और कुछ नहीं होता।
58
बता दें, दीया मिर्जा और साहिल सांगा 11 साल तक रिलेशनशिप में थे। 2014 में दोनों ने शादी कर ली थी। 2019 में दोनों ने तलाक लेने की खबर से लोगों को चौंका दिया था।
68
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कनिका ढिल्लन संग साहिल के अफेयर की वजह से दीया मिर्जा ने तलाक लिया था। दोनों ने फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में साथ काम किया है, हालांकि इन रिपोर्ट्स पर किसी ने कोई बयान नहीं दिया है।
78
वहीं, अगर वर्कफ्रंट की बात की जाए तो दीया मिर्जा हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में नजर आई थीं। तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म में दीया ने उनकी पड़ोसी का अहम रोल प्ले किया था।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।