- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- धर्मेंद्र की इन बेटियों ने फॉर्महाउस पर की छठ पूजा, तालाब किनारे सजी धजी बैठी यूं मुस्कराती आई नजर
धर्मेंद्र की इन बेटियों ने फॉर्महाउस पर की छठ पूजा, तालाब किनारे सजी धजी बैठी यूं मुस्कराती आई नजर
मुंबई. हर साल दीवाली के छठे दिन यानी कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को छठ पर्व (Chhath Puja) मनाया जाता है। छठी मइया की पूजा की शुरुआत चतुर्थी को नहाए-खाय से होती है। इस साल षष्ठी यानी 20 नवंबर को शाम और सप्तमी यानी 21 नवंबर की सुबह को सूर्य देव को अर्घ्य देकर छठ पूजा की समाप्ति की गई। छठ के इस खास मौके पर गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो लड़कियों की फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की है, जो छठ के घाट पर बैठी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कहा कि मेरे बिहारी बच्चे, तालाब के किनारे छठ पूजा मनाई। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को छठ पूजा की ढेर सारी बधाइयां भी दीं। बता दें कि धर्मेंद्र के लोनावला फॉर्महाउस में कई मजदूर काम करते हैं। उनमें से एक है उनका रसोईया, जिसकी दो बेटियां है। धर्मेंद्र इन्हें भी अपनी बेटियों जैसा ही मानते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
धर्मेंद्र ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरे बिहारी बच्चे, तालाब पर छठ पूजा मना रहे हैं। मेरे बिहारी भाइयों और बहनों को छठ पूजा की बहुत बधाई हो। फैन्स ने भी धर्मेंद्र को बधाई दी।
84 साल के धर्मेंद्र इस उम्र में काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर वे फैन्स के साथ हर छोटी-बड़ी बातें शेयर करते हैं। इतना ही नहीं वे अक्सर अपने फॉर्महाउस की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं।
धर्मेंद्र अपने फॉर्महाउस में काम करने वालों को अपना परिवार का हिस्सा मानते हैं। और उनके बच्चों को अपने बच्चों की तरह प्यार करते हैं।
आपको बता दें कि धर्मेंद्र इन दिनों फार्म हाउस पर ही वक्त गुजार रहे हैं। वे किसी खास मौके पर ही मुंबई जाते हैं। धर्मेंद्र ने आखिरी बार पत्नी हेमा मालिनी के बर्थडे पर मुंबई गए थे।
उनका फार्महाउस मुंबई के पास लोनावाला में स्थित हैं। फॉर्महाउस में उनके पास ढेर सारी गाय और भैंसे हैं। वे यहां ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनके फार्महाउस के आसपास पहाड़ और झरने हैं। साथ ही उनकी अपनी 1000 फीट गहरी झील भी है।
एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने कहा था, "मैं जाट हूं और जाट जमीन और अपने खेतों से प्यार करता है। मेरा ज्यादातर समय लोनावाला स्थित अपने फार्म हाउस पर ही बीतता है। हमारा फोकस ऑर्गेनिक खेती पर है, हम चावल उगाते हैं। फार्म हाउस पर मेरी कुछ भैंसें भी हैं।"
धर्मेंद्र के फार्महाउस पर कई सारी भैसें भी हैं। कई बार उन्होंने ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं जिसमें वे गाय का दूध निकालते तो कभी अपने पालतू डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
धर्मेंद्र द्वारा शेयर की गई फोटोज में वे कभी आम तोड़ते तो कभी अपने फार्महाउस में बने रॉक गार्डन में वक्त बिताते नजर आ रहे हैं।