- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पहली पत्नी को दिया धोखा, फिर Hema Malini से की शादी, इसके बाद इस हीरोइन पर आ गया था धर्मेंद्र का दिल
पहली पत्नी को दिया धोखा, फिर Hema Malini से की शादी, इसके बाद इस हीरोइन पर आ गया था धर्मेंद्र का दिल
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी जोड़ियां है जो बरसों से एक-दूसरे का साथ निभा रही है। इन जोड़ियों को लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ी फिर भी इनका रिश्ता मजबूती से बंधा रहा। इन्हीं में से एक है धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी। दोनों के अफेयर की खबरें कभी बी-टाउन की सुर्खियां हुआ करती थी। वजह यह थी कि धर्मेंद्र शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे, बावजूद इसके उनका दिल हेमा मालिनी पर आया था। इतना ही नहीं वे अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर हेमा से शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जब पत्नी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) ने तलाक देने से मना कर दिया तो उन्होंने धर्म बदलकर हेमा से शादी की थी, जिसकी इंडस्ट्री में खूब चर्चा हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा होते हुए उन्होंने हेमा मालिनी से शादी की और फिर वे पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता राज (Anita Raj) के प्यार में पड़ गए।
- FB
- TW
- Linkdin
)
धर्मेंद्र का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के जुड़ चुका है। उनके आशिकाना मिजाज के किस्सें भी मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं। शादीशुदा होते भी वह हेमा मालिनी के नजदीक आ गए और शादी कर बैठे।
हालांकि, इसके बाद भी यह सिलसिला थमा नहीं और धर्मेंद्र 80 के दशक की एक्ट्रेस अनीता राज के प्यार में पड़ गए। लेकिन धर्मेंद्र और अनीता राज का प्यार किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा, लेकिन इस कहानी ने चर्चा खूब बटोरी।
धर्मेंद्र और अनीता राज ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया था और शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। 80 के दशक में अनीता राज काफी पॉपुलर थीं और वह भी धर्मेंद्र को पसंद करने लगीं।
रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र भी अपनी फिल्मों में डायरेक्टरों से अनीता राज को कास्ट करने के लिए सिफारिश करते थे। अनीता राज और धर्मेंद्र की उम्र में भी काफी फर्क था। अनीता, धर्मेंद्र से 27 साल छोटी हैं।
शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगीं और जल्द ये किस्से मीडिया में आ गए। जब ये मामला हेमा मालिनी को पता चला तो वह बिखर गईं। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र को अनीता राज से दूर रहने की हिदायत दे दी। इस रिलेशनशिप की वजह से अनीता राज को भी काफी विवादों का सामना करना पड़ा।
बात अनीता राज की करें तो उन्होंने साल 1982 में फिल्म प्रेम गीत से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह अच्छा बुरा, जान की बाजी, मोहब्बत की कसम, प्यार किया है प्यार करेंगे, करिश्मा क़ुदरत का जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने 1986 में करिश्मा कुदरत का के डायरेक्टर सुनील हिंगोरानी से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम शिवम हिंगोरानी है। अनीता इन दिनों छोटे पर्दे पर नजर आ रही हैं।
धर्मेंद्र ने पहली शादी 1954 में प्रकाश कौर से की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे हैं बॉबी देओल, सनी देओल, अजेता और विजेता। अजेता और विजेता लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दोनों ने विदेश में घर बसा लिया है। प्रकाश कौर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपने बेटों बॉबी और सनी के साथ रहती हैं।
बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा की मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीन मैं जवान के दौरान हुई थी। हेमा इतनी खूबसूरत थीं कि धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद उनके दीवाने हो गए। धर्मेंद्र शादीशुदा थे और दूसरी शादी करना उनके लिए धर्म के विरुद्ध था। हेमा से दिल लगाने के बावजूद धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे।
आज की बात करें तो धर्मेंद्र अपनी दोनों ही पत्नियों के प्रति बराबरी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हालांकि, वे मुंबई में जगह लोनावला में अपने फॉर्म हाउस पर वक्त बिताना ज्यादा पसंद करते हैं। हेमा या फिर प्रकाश कौर समय-समय पर पति के पास फॉर्म हाउस जाती रहती है।