- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- धर्मेंद्र ने की दो शादियां, ऐसे हैं सनी देओल की मां से उनके रिश्ते, खुद को रखती हैं लाइमलाइट से दूर
धर्मेंद्र ने की दो शादियां, ऐसे हैं सनी देओल की मां से उनके रिश्ते, खुद को रखती हैं लाइमलाइट से दूर
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का रविवार 8 दिसंबर को 84वां बर्थडे है। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को लुधियाना में हुआ था। धर्मेंद्र ने बॉलीवुड को एक से एक हिट फिल्में दी हैं। वो अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते रहे हैं। एक्टर के फिल्मों से जुड़े किस्से तो सभी ने बहुत सुने होंगे। उनके जन्मदिन के मौके पर आपकों धर्मेंद्र से जुड़ी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15

धर्मेंद्र ने 2 शादीयां की हैं और वो पिछले कई दशकों से दोनों पत्नियों के साथ संतुलन बनाते हुए आए हैं। धर्मेंद्र की पहली शादी 19 साल की उम्र में ही की थी। साल 1954 में उन्होंने पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी की थी। इस शादी से उन्हें 4 बच्चे अजय सिंह यानी की सनी देओल, विजय सिंह यानी बॉबी देओल और दो बेटियां विजेता, अजेता हैं।
25
इसके बाद धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से 2 मई, 1980 को की थी। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं। ईशा और आहना। ईशा फिल्मों में काम कर चुकी हैं और फिलहाल अब वो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करती हैं और फिल्मों से दूर हैं।
35
हेमा मालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र की लाइफ में कई सारी समस्याएं आईं। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी पहली पत्नी से बिना तलाक लिए ही कर ली थी और इसके लिए उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था।
45
प्रकाश कौर लाइम लाइट से दूर रहती हैं और मुंबई में जुहू स्थित बंगले में बेटे सनी व बॉबी देओल के साथ रहती हैं। इसके साथ ही इस बात को भी बहुत कम लोग ही जानते होंगे की सनी देओल अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी से महज 8 साल छोटे हैं। हेमा 71 की हैं और सनी 63 के हैं। दोनों के रिश्ते भी कुछ ज्यादा ठीक नहीं है। धर्मेंद्र ने जबसे हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है तभी से उनकी पहली पत्नी और दोनों बेटों सनी और बॉबी की हेमा से नहीं बनती हैं।
55
हालांकि, सनी और हेमा मालिनी के रिश्तों में दूरियां तब और भी बढ़ गई, जब हेमा ने अपनी बड़ी बेटी ईशा की शादी में सनी और बॉबी को इनवाइट किया, दोनों ही इस शादी में नहीं पहुंचे थे। इतना ही नहीं हेमा ने कभी धर्मेंद्र से शादी के बाद कभी उनके घर पर कदम तक नहीं रखा।