- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादी तक बात पहुंचती, इसके पहले ही दीपिका ने रणबीर को पकड़ा था रंगेहाथ, एक्टर ने कबूली थी धोखा देने की बात
शादी तक बात पहुंचती, इसके पहले ही दीपिका ने रणबीर को पकड़ा था रंगेहाथ, एक्टर ने कबूली थी धोखा देने की बात
मुंबई। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) 38 साल के हो गए हैं। 28 सितंबर, 1982 को मुंबई में जन्मे रणबीर अपनी फिल्मों के साथ ही साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। रणबीर का नाम वैसे तो कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ उनका अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। कहते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात एक मैकअप-मैन ने करवाई थी। हालांकि रणबीर को दिलोजान से चाहने वाली दीपिका को तब चीटेड फील हुआ, जब उन्होंने रणबीर को रंगेहाथों पकड़ लिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
दरअसल, ये इत्तेफाक ही था कि जिस दिन 'सांवरिया' रिलीज हुई ठीक उसी दिन दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ओम शांति ओम' भी रिलीज हुई थी। खास बात ये है कि रणबीर कपूर और दीपिका के मेक-अप मैन एक ही थे। मेक-अप मैन ने ही दोनों की मुलाकात करवाई थी और यहीं से इनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।
दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर 2007 में फिल्म 'बचना-ए- हसीनों' के दौरान करीब आए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू भी बनवाया था, जो आज भी उनकी गर्दन के बैक पर देखा जा सकता है।
हालांकि 2010 आते-आते दोनों का ब्रेकअप हो गया। इस ब्रेकअप की वजह का खुलासा करते हुए खुद दीपिका ने वर्व मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर का नाम लिए बगैर अपने रिश्ते के टूटने का दर्द बयां किया था।
दीपिका ने कहा था- मैंने उसे रंगे हाथों पकड़ा था। और यही वो वक्त था जब सारे इमोशन भुलाकर मैंने उससे अलग होने का फैसला लिया था। दीपिका के मुताबिक, जब मैं रिलेशन में थी तब मुझे कई लोगों ने कहा था कि वो तुम्हें धोखा दे रहा है। मैं खुद भी इस बात को जानती थी, लेकिन उसने ब्रेकअप न करने की भीख मांगी तो मैंने दूसरा मौका दिया था।
दीपिका के मुताबिक, 'जब उसने मुझे पहली बार धोखा दिया तो लगा हमारे रिश्ते में कहीं कोई कमी रह गई, तभी ऐसा हुआ। लेकिन जब धोखा देना किसी की आदत हो जाए तो आप रिश्ते में सब देने के बाद भी हार जाते हैं। मैंने रिश्ते में रहकर सबकुछ दिया लेकिन वापस पाने की उम्मीद कभी नहीं की।
वहीं, दीपिका पादुकोण से ब्रेकअप के बाद 2011 में रणबीर ने स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा था। इस दौरान उन्होंने दीपिका से चीटिंग को लेकर भी बात की थी।
रणबीर कपूर ने कहा था, हां मैंने दीपिका को धोखा दिया है क्योंकि तब मैं इमैच्योर (अपरिपक्व) था, अनुभवहीन था। लेकिन आपको इन सब चीजों का अहसास तब होता है, जब आप बड़े होते हैं और उसकी कीमत समझते हैं कि आपको प्यार में क्यों होना चाहिए। जब आप किसी के लिए कमिटेड (प्रतिबद्ध) नहीं हो सकते तो क्यों कमिटेड होना?
रणबीर ने आगे कहा था, बेवफाई प्यार की डील को तोड़ने वाली होती है। एक बार जब यह सामने आती है तो रेस्पेक्ट (सम्मान) दूर हो जाता है, विश्वास खत्म हो जाता है। ये सभी एक अच्छी रिलेशनशिप के आधार स्तंभ है और आप इनके बिना नहीं रह सकते।
बता दें कि नवंबर, 2018 में दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ शादी कर ली। वहीं रणबीर कपूर भी आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों इस साल के आखिर में शादी कर सकते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर जल्द ही आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे, जबकि दीपिका अपने पति रणवीर की अगली फिल्म '83' में दिखेंगी।