- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जानें कब होगा ऐश्वर्या राय का दूसरा कोरोना टेस्ट, डॉक्टरों ने बताया अब ऐसी है बच्चन बहू की हालत
जानें कब होगा ऐश्वर्या राय का दूसरा कोरोना टेस्ट, डॉक्टरों ने बताया अब ऐसी है बच्चन बहू की हालत
मुंबई. अमिताभ बच्चन के साथ ही अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या मुंबई के नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। जया बच्चन के अलावा पूरा परिवार कोविड-19 से संक्रमित है और चारों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बताया जा रहा है कि बच्चन परिवार के सभी सदस्यों की तबीयत में अब सुधार हो रहा है। बता दें कि पहले अमिताभ और अभिषेक को अस्पताल में रखा गया था, लेकिन बाद में ऐश्वर्या और आराध्या को भी भर्ती करवाया गया। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या सहित परिवार के बाकी सदस्यों का कोरोना टेस्ट दोबारा किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बच्चन फैमिली का कोरोना टेस्ट बुधवार (22 जुलाई) को होगा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या राय की सीटी स्कैन रिपोर्ट में ठीक है और उनका फीवर और गले में हुए इंफेक्शन में भी सुधार है।
ऐश की बेटी आराध्या बिल्कुल ठीक है और उन्हें अब फीवर भी नहीं हैं। हालांकि, डॉक्टर्स ने परिवार के सभी सदस्यों को लगातार चेक कर रहे हैं और वो बीएमसी से भी संपर्क हैं और उन्हें हेल्थ अपडेट दे रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चन परिवार का दूसरा कोरोना वायरस टेस्ट दोबारा किया जाना है। दूसरे टेस्ट के रिपोर्ट्स के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाएगा। इसके बाद ही डॉक्टर अंसारी, डॉक्टर ब्रेव और उनकी टीम बच्चन परिवार के सदस्यों को डिस्चार्ज करने को लेकर कोई फैसला लेगी और देखेगी कि आखिर आगे कैसे इलाज किया जाना है।
बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या बीते रविवार (12 जुलाई) को कोरोना संक्रमित मिली थीं। हालांकि, उस वक्त उनमें कोरोना के हल्के लक्षण थे और उन्होंने किसी भी तरह की दिक्कत नहीं थी।
हालांकि बाद में 17 जुलाई को अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई की रात 11 बजे अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं। कुछ ही देर बाद अभिषेक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। अमिताभ के घर में जया बच्चन, बेटी श्वेता, नाती अगस्त्य और नातिन नव्या नवेली की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
बता दें कि बच्चन के चारों बंगलों का सैनिटाइजेशन करके सील कर दिया गया है। बीएमसी की टीम ने चारों बंगलों में दो बार सैनिटाइजेशन का काम किया।
अमिताभ आइसोलेशन वार्ड में होने के बावजूद अपना डेली रुटीन जारी रख रहे हैं। वे अब भी हर दिन की तरह फैन्स, कलीग्स, पत्रकारों और दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट कर रहे हैं।