- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Health update : भाई ने बताया अब कैसी है कनिका की तबीयत, लंदन से लौटते ही शुरू हो गई थी तकलीफ
Health update : भाई ने बताया अब कैसी है कनिका की तबीयत, लंदन से लौटते ही शुरू हो गई थी तकलीफ
मुंबई। सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से ही बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोग खौफजदा हैं। कनिका को फिलहाल लखनऊ में आइसोलेशन में रखा गया है। कनिका की वजह से करीब 300 से ज्यादा लोगों को सेल्फ-आइसोलेशन में जाना पड़ा है, वहीं कई लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। इसी बीच, कनिका कपूर के भाई अनुराग कपूर ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत में कनिका की तबीयत के बारे में बताया है।
| Updated : Mar 24 2020, 12:28 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
19
)
कनिका के भाई का मानना है कि उन्हें लंदन से आने के बाद ही तकलीफ शुरू हो गई थी। कनिका लंदन गई थीं और वहां से आने के बाद उन्हे गले में तकलीफ होने लगी थी। इसके बाद जब उनका टेस्ट करवाया तो वो कोरोना पॉजिटिव निकला।
29
कनिका की तबीयत को लेकर अनुराग ने कहा कि मैं खुद अब तक उनसे नहीं मिल पाया हूं, लेकिन उसने पापा से बात की है। अनुराग के मुताबिक, कनिका को सिर में दर्द की शिकायत होने के साथ ही बुखार भी है। हालांकि उनकी हालत ठीक है।
39
बता दें कि भले ही कनिका का फिलहाल इलाज किया जा रहा है लेकिन यूपी सरकार उन पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। दरसअल, कनिका पर विदेश से लौटने के बावजूद कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छुपाने और सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप है।
49
कनिका के खिलाफ लखनऊ के सरोजिनी नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग कनिका कपूर द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।
59
69
बता दें कि लंदन से आने के बाद कनिका ने तीन पार्टियों में हिस्सा लिया था। इस दौरान वो 300 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आई थीं। ऐसे में दूसरे लोगों को भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है।
79
कनिका के संपर्क में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत राजे भी आए हैं, जिसके चलते ये खुद क्वारनटीन में चले गए हैं।
89
बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 276 तक पहुंच गई है। अब तक भारत में कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
99
कोरोना अब तक दुनिया के 185 देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। इससे अब तक 11, 399 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर, मौत के मामले में इटली ने चीन को पीछे छोड़ दिया है। इटली में अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, चीन में करीब 3300 लोगों की मौत हुई है।