- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- दो शादियों के बाद अब मीका के साथ टाइम बिता रही एक्ट्रेस, लोगों ने कहा, सावधान रहो सतर्क रहो
दो शादियों के बाद अब मीका के साथ टाइम बिता रही एक्ट्रेस, लोगों ने कहा, सावधान रहो सतर्क रहो
मुंबई। टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' की एक्ट्रेस चाहत खन्ना इन दिनों सिंगर मीका सिंह के साथ सुर्खियों में हैं। दरअसल, लॉकडाउन के बीच दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इनमें चाहत और मीका की क्लोज बॉन्डिंग साफ देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर इनकी फोटो देख लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं। एक शख्स ने मीका के साथ चाहत को देखते हुए कमेंट किया- सावधान रहो, सतर्क रहो। वहीं एक और शख्स ने सवालिया लहजे में पूछा- क्या ये दोनों डेट कर रहे हैं। बता दें कि मीका और चाहत खन्ना इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो 'क्वारंटाइन लव' के लिए ये सब कर रहे हैं।
| Updated : Apr 15 2020, 12:28 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
111
)
दोनों के 'क्वारंटीन लव को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि चाहत और मीका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि चाहत ने इस तरह की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह सिर्फ अपने अपकमिंग गाने 'क्वारंटाइन लव' के प्रमोशन के लिए यह सब कर रही हैं।
211
गाने को लेकर चाहत खन्ना ने कहा, "हमने घर में ही गाने को शूट किया है। हम दोनों पड़ोसी हैं। मुझे केवल उनके घर पर जाना होता था। हमने फोन के कैमरे से शूट किया है। लोगों को नहीं पता कि मैं गाने का प्रमोशन कर रही हूं। उनको लग रहा है कि हम डेट कर रहे हैं और यही गाने के प्रमोशन का हमारा प्लान था।
311
चाहत ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं। पहली शादी उन्होंने 20 साल की उम्र में दिसंबर, 2006 में भरत नरसिंघानिया से की थी। शादी के लिए चाहत ने पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' छोड़ दिया था। हालांकि, 7 महीनों बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया। चाहत ने भरत पर फिजिकल अब्यूज का आरोप लगाया था।
411
इसके बाद फरवरी, 2013 में उन्होंने मशहूर राइटर शाहरुख मिर्जा के बेटे फरहान मिर्जा से शादी की। हालांकि 5 साल बाद सितंबर, 2018 में चाहत ने दूसरी शादी को भी खत्म करने का फैसला किया। चाहत ने फरहान पर सेक्शुअली और मेंटली हैरेसमेंट का आरोप लगाया।
511
दूसरी शादी से चाहत खन्ना को दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम जौहर मिर्जा और छोटी का अमायरा मिर्जा है।
611
चाहत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2005 में आए सीरियल 'कुमकुम: प्यारा सा बंधन' से की थी। इसके बाद वे हीरो 'भक्ति ही शक्ति है', 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना', 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरिलयों में नजर आईं।
711
चाहत आखिरी बार 'कुबूल है' (2014) शो में नजर आईं थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वे संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' में भी काम कर चुकी हैं।
811
चाहत खन्ना और मीका सिंह एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। दोनों को ही एक-दूसरे का साथ खूब भा रहा है।
911
मीका सिंह और चाहत खन्ना की बॉन्डिंग का पता तो इसी बात से चल रहा है कि दोनों मैचिंग कपड़ों में नजर आ रहे हैं।
1011
एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताने के साथ-साथ चाहत खन्ना और मीका सिंह जमकर स्टाइलिश फोटोज भी खिंचवा रहे हैं।
1111
मीका सिंह जल्द ही अपना नया म्यूजिक वीडियो 'क्वारंटीन लव' रिलीज करने वाले हैं।