- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब ऐश्वर्या राय के ससुर की आवाज के कारण डिप्रेशन में चला गया था ये फेमस सिंगर, लंबे समय से है गुमनाम
जब ऐश्वर्या राय के ससुर की आवाज के कारण डिप्रेशन में चला गया था ये फेमस सिंगर, लंबे समय से है गुमनाम
मुंबई. कोरोना (corona) काल में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। कईयों ने फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं, अभी भी कुछ सेलेब्स ऐसे है जो घर पर है और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ टच में है। इसी बीच कई सेलेब्स इंटरव्यूज भी दे रहे हैं। लंबे समय से गुमनाम चल रहे सिंगर और मिमिक्री की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा सुदेश भोसले (sudesh bhosale) सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि किसकी वजह से वे डिप्रेशन में चले गए थे। बता दें कि सुदेश ने कई हिट फिल्मों के गाने आए लेकिन अब उनकी आवाज कम ही सुनने को मिलती है। आज की बात करें तो अमिताभ 78 की उम्र में टीवी के रियलिटी शो केबीसी को होस्ट कर रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की आवाज उनके लिए डिप्रेशन का कारण बनी। बता दें कि सुदेश ने अमिताभ की कई फिल्मों के लिए गाने गाए।
इतना ही नही उन्होंने राजकुमार, दिलीप कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, असरानी, जीवन, शत्रुघ्न सिन्हा और कई सारे एक्टर्स की आवाज की भी नकल की।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया- अमिताभ बच्चन की आवाज ने मुझे इंडस्ट्री में पहचान दी। नहीं जानता था कि एक दिन यही आवाज मेरे लिए डिप्रेशन का कारण बन जाएगी। लोग मुझसे केवल अमिताभ की आवाज में ही काम कराने में इंट्रस्टेड रहने लगेंगे।
सुदेश ने कहा- मैं जिन और एक्टर्स की आवाज की नकल कर पाता था, उनमें उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं रही। इसके कारण मैंने कई बार रिजेक्शन भी फेस किया। करियर को लेकर चिंतित रहने लगा। फिर भी मैंने इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। मैं फैन्स और भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।
सुदेश का गाना जुम्मा जुम्मा.. आज भी काफी फेमस है। उनका कहना है कि आज भी मैं अगर कहीं जाता हूं तो वहां मौजूद लोग इसी गाने को सुनाने की रिक्वेस्ट करते हैं।
सुदेश के सबसे पहले गाने का मौका 1988 में आई फिल्म जलजला में मिला था। उन्होंनें हम, करन-अर्जुन, डर, अकेला, आंखे, मेजर साहब, बड़े मियां छोटे मियां, प्यार का देवता, अग्निपथ, दिल ही तो है, गोलमाल 3 जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं।
पत्नी हेमा भोसले और दोनों बच्चों के साथ सुदेश भोसले।