- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मांग टीका, पिंक साड़ी और ढोल की थाम पर मंगेतर संग जमकर नाचती दिखी नेहा कक्कड़, हुई रोका सेरेमनी
मांग टीका, पिंक साड़ी और ढोल की थाम पर मंगेतर संग जमकर नाचती दिखी नेहा कक्कड़, हुई रोका सेरेमनी
मुंबई. जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) 24 अक्टूबर को राइजिंग स्टार सिंगर रोहन प्रीत (rohanpreet singh) से शादी करने वाली हैं। उनकी शादी को लेकर एक तरफ जहां फैंस खुश हैं वहीं कुछ लोगों के बीच कन्फ्यूजन देखने मिल रही थी। इसी बीच हर खबर को कन्फर्म करते हुए अब नेहा कक्कड़ ने रोहन प्रीत से सगाई कर ली है। अब दोनों की इस सेरेमनी का पहला वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें नेहा कक्कड़ और रोहन प्रीत ढोल की थाम जमकर नाचते और खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं। हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि पारंपरिक शादी से पहले दोनों 22 अक्टूबर को दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे। इस दौरान नेहा और रोहन के घरवाले ही मौजूद रहेंगे।
- FB
- TW
- Linkdin
)
बता दें कि नेहा कक्कड़ की शादी से पहले 21 अक्टूबर को रोहनप्रीत के साथ उनका पहला एलबम नेहू दा व्याह भी रिलीज होगा। बता दें कि लोग अब तक इसे सॉन्ग प्रमोशन का स्टंट मान रहे थे, जो कि लॉकडाउन वेडिंग पर बेस्ड है।
नेहा ने अपनी और रोहनप्रीत के रोके की सेरेमनी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर नेहा ने लिखा- नेहू दा व्याह वीडियो कल रिलीज होगी। तब तक मेरे फैंस के लिए एक छोटा सा तोहफा। ये है हमारे रोके की सेरेमनी का वीडियो क्लिप। मैं रोहनप्रीत सिंह और उनके परिवार से प्यार करती हूं। थैंक्यू मिसेज एंड मिस्टर कक्कड़ यानी मम्मी पापा। बेस्ट इवेंट के लिए थैंक्यू।
रोका सेरेमनी में नेहा- रोहन प्रीत ने एक दूसरे का हाथ थामे ही एंट्री ली थी। इस ग्रेंड रोका सेरेमनी में रोहन और नेहा के परिवार के कई सदस्य शामिल हुए थे। एंट्री के दौरान नेहा और रोहन प्रीत ने ढोल पर जमकर भांगड़ा और डांस भी किया। पहला वीडियो सामने आते ही इंडस्ट्री के दोस्तों ने दोनों को बधाई दी हैं।
इससे पहले सोमवार को नेहा ने एक और वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो नेहा और रोहनप्रीत के परिवार की पहली मुलाकात का वीडियो था। जिसमें नेहा, रोहनप्रीत संग उनका हाथ थामे बैठी नजर आ रही हैं और दोनों एक दूसरे से बातें कर मुस्कुरा रहे हैं।
बता दें कि कुछ समय पहले ही नेहा और रोहनप्रीत सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है जिसके बाद से ही दोनों की शादी की चर्चा तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों इसी महीने शादी के बंधन में बंधेंगे। मालूम हो कि रोहनप्रीत सिंह उम्र में नेहा से 6 साल छोटे हैं।
रोहनप्रीत सिंह भी सिंगर हैं। उन्होंने 2007 में रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिल चैंप्स' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रोहनप्रीत सिंह 2018 में राइजिंग स्टार 2 में नजर आए। वो शो के फर्स्ट रनरअप थे। इन दो शोज से ही रोहनप्रीत सिंह को पहचान मिली। पटियाला, पंजाब में पैदा हुए रोहनप्रीत सिर्फ 26 (1 दिसंबर 1994) साल के हैं।
बता दें कि रोहनप्रीत से पहले नेहा कक्कड़ हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं। वहीं इंडियन आइडल के सेट पर टीआरपी बढ़ाने किए गए स्टंट में आदित्य नारायण के साथ शादी रचाई थी।
दूसरी ओर, नेहा कक्कड़ से पहले रोहनप्रीत शहनाज गिल से शादी करने कलर्स टीवी के रियलिटी शो में पहुंचे थे। हालांकि, कोरोना के चलते इस शो को बीच में ही बंद करना पड़ा था।