- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इन 3 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फिल्में आ रही बॉक्सऑफिस पर मचाने तांडव, 1 मूवी का बजट हिला देगा दिमाग
इन 3 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की फिल्में आ रही बॉक्सऑफिस पर मचाने तांडव, 1 मूवी का बजट हिला देगा दिमाग
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल के आधे महीने में बॉलीवुड से लेकर साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर खूब धमाल मचाया। सबसे ज्यादा हंगामा तो साउथ की फिल्म आरआरआर (RRR) और केजीएफ 2 (KGF 2) ने मचाया। इन फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में भी तगड़ी कमाई की। वहीं, हॉलीवुड फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस और थॉर: लव एंड थंडर को भी बॉक्सऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, बॉलीवुड की 1-2 फिल्म ही कमाल दिखा पाई। लेकिन आने वाले 6 महीनों कुछ ऐसी बिग बजट फिल्में आ रही है, जिन्हें देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये बॉक्सऑफिस अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। इसमें टॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में ही नहीं है बल्कि बॉलीवुड की भी कुछ बिग बजट फिल्में है, जिनसे इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें है। आपको बता दें कि आने वाले 6 महीनों में जो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, उनमें से एक का बजट तो इतना ही कि डायरेक्ट मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन (Ponniyin Selvan) जैसी 4 फिल्में बन सकती है। नीचे पढ़ें बाकी बचे महीनों में रिलीज होने वाली फिल्म और उनके भारी भरकम बजट के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
आपको बात दें कि इसी महीने रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यशराज फिल्म्स के बैनल तले इस फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें है। इस फिल्म के जरिए रणबीर करीब 4 साल बाद स्क्रीन पर नजर आएंगे।इस फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ रुपए है।
वहीं, 5 अगस्त को ब्रैड पिट और सैंड्रा बुलक की फिल्म बुलेट ट्रेन रिलीज हो रही है। करीब 700 करोड़ बताया जा रहा है। ये फिल्म भारत में हिंदी सहित अन्य भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। इसके डायरेक्टर डेविड लेइतच है।
करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म लाइगर 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से साउथ स्टार विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और माइक टाइसन लीड रोल में है। खबरों की मानें तो इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपए है।
300 करोड़ के बजट में बनी अयान मुखर्जी की फिल्म सुपर नेचुरल थीम पर बेस्ड है। 5 सालों में बनकर तैयार हुई इस फिल्म रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में है। 9 सितंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म इसलिए भी खास है कि रणबीर-आलिया पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। फिल्म की थीम को लेकर कहा जा रहा है यह बॉक्सऑफिस पर काम कर जाएंगी।
500 करोड़ के बजट में बनी मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। तमिल की इस पीरियडिक फिल्म को हिंदी के साथ कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म की तुलना बाहुबली जैसी फिल्मों से हो रही है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्सऑफिस का गणित हिलाकर रख देगी।
करीब 1500 करोड़ कते बजट ड्वेन जॉनसन की फिल्म ब्लैक एडम इसी साल 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म एक सुपरहीरो की कहानी है। ज्यादातर फिल्मों में सुपरहीरो लोगों की जान बचाता है लेकिन इसमें वो मारता नजर आएगा। फिल्म में सारा शाही, नोआह सेंटीनो और पियर्स ब्रॉसनन लीड रोल में है।
16 दिसंबर को विदेश के साथ देश में भी धूम मचाने आ रही फिल्म अवतार द वे ऑफ वॉटर (Avtar The Way O f Water) को लेकर लोगों में अभी से क्रेज बना हुआ है। इस फिल्म का बजट 1900 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है ये बॉक्सऑफिस पर तगड़ी कमाई कर RRR और KGF 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म में स्टीफन लांग, विन डीजल, केट विंसलेट, जोई सल्दाना, सैम वर्थिंगटन लीड रोल में है।
ये भी पढ़ें
काली ब्रा-माइक्रो पैंट में नम्रता मल्ला ने कराया बोल्ड-सेक्सी फोटोशूट, हर अदा है कातिलाना, PHOTOS
प्यार का पंचनामा की एक्ट्रेस ने किलर लुक में मनाया बर्थडे, कार्तिक आर्यन-नुरसत संग दिए पोज, PHOTOS
पान की दुकान पर खड़ा ये शख्स ऐसे बना था बॉलीवुड का खूंखार विलेन, लेने लगा था हीरो से ज्यादा फीस
कहानी उस शख्स की जिसको एक भूत बंगले ने बना दिया था जुबली स्टार, लगातार दी थी इतनी HIT
आखिर कौन है वो शख्स जिसके लिए खून तक बहाने को तैयार थे संजय दत्त, कह डाली थी इतनी बड़ी बात