MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA २०२५
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • लॉकडाउन में हर छठे दिन हुई किसी न किसी सेलेब की मौत, 84 दिन में दुनिया छोड़ गए ये 14 लोग

लॉकडाउन में हर छठे दिन हुई किसी न किसी सेलेब की मौत, 84 दिन में दुनिया छोड़ गए ये 14 लोग

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली। 34 साल के सुशांत पिछले कुछ महीनों से बेहद डिप्रेशन में थे। इससे पहले 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सलियन ने भी बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' समेत कई फिल्मों में काम किया है। वैसे कोरोना लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड के कई सुपरस्टार दुनिया को अलविदा कह गए। इनमें इरफान खान से लेकर ऋषि कपूर तक कई सेलेब्स शामिल हैं। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसे ही एक्टर्स के बारे में।

Asianet News Hindi | Updated : Jun 18 2020, 02:08 PM
5 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
114
Asianet Image

जनवरी, 1986 में बिहार में पैदा हुए सुशांत ने बॉलीवुड तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया। उनकी पहली कमाई महज 250 रुपए थी। हालांकि स्टार बनने के बाद सुशांत ने न सिर्फ चांद पर एक प्लॉट खरीदा, बल्कि उसे देखने के लिए दूरबीन भी ले आए थे।

214
Asianet Image

29 अप्रैल को इरफान खान का निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते भर्ती कराया गया था। बता दें कि इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर था और उन्होंने लंदन में इसका इलाज भी कराया था।

314
Asianet Image

कोरोना लॉकडाउन के बीच ऋषि कपूर का 30 अप्रैल की सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया था। वह 67 साल के थे। ऋषि ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) से जूझ रहे थे। उनके अंतिम संस्कार में लॉकडाउन की वजह से चुनिंदा 20 लोग ही शामिल हुए थे।

414
Asianet Image

23 मई को सलमान खान की फिल्म 'रेडी' में काम कर चुके एक्टर मोहित बघेल महज 27 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। इतनी छोटी उम्र में ही मोहित कैंसर जैसी बीमारी से लड़ रहे थे। मोहित के निधन पर बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने गहरा दुख जताया।

514
Asianet Image

राजकपूर की फिल्म 'बरसात' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निम्मी का 26 मार्च को मुंबई में निधन हो गया। वो पिछले कई महीनों से बीमार चल रही थीं। एक्ट्रेस की उम्र 88 साल थी। निम्मी ने करीब 16 सालों तक फिल्मों में काम किया। साल 1949 से 1965 तक एक्ट्रेस इंडस्ट्री में एक्टिव थीं। वो तमाम बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थीं। उनका असली नाम 'नवाब बानो' था।

614
Asianet Image

रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले एक्टर श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है। उनका निधन 6 अप्रैल को पंचकूला के नजदीक कालका में हुआ। घरवालों के मुताबिक, वो लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे। अरुण गोविल ने ट्विटर पर शोक संदेश में लिखा- मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

714
Asianet Image

बॉलीवुड की पॉपुलर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान का 1 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे, साथ ही कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे। रविवार रात अचानक हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन वे नहीं बच सके। 

814
Asianet Image

ऋषि कपूर और इरफान खान के बाद 'पीके' और 'रॉकऑन' से बॉलीवुड की दुनिया में पहचान बनाने वाले साई गुंडेवर का 42 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। साई गुंडेवर काफी दिनों से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे और बीते 10 मई को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। साई गुंडेवर ने एमटीवी स्प्लिट्सविला से जबरदस्त पहचान बनाई थी।

914
Asianet Image

रेखा और राकेश रोशन के साथ फिल्म 'खूबसूरत' में काम कर चुके एक्टर रंजीत चौधरी का 65 साल की उम्र में 15 अप्रैल को निधन हो गया है। वह एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के लेखक और निर्देशक भी थे। ऋषिकेष मुखर्जी के निर्देशन में बनी राकेश रोशन की फिल्म 'खूबसूरत' में रंजीत ने रेखा के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने जगन का किरदार प्ले किया था।

1014
Asianet Image

29 मई को मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन हो गया। उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। कोरोना के चलते फेफड़ों में संक्रमण की वजह से उन्हें अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बेजान दारूवाला एक ऐसे ज्योतिषी थे जिनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुईं।

1114
Asianet Image

29 मई को अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' के गाने 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए..' के गीतकार योगेश का शुक्रवार को निधन हो गया। वो 77 साल के थे। स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनके निधन की खबर सोशल मीडिया पर देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। योगेश गौर को गीतकार के रूप में पहला ब्रेक फिल्म सखी रॉबिन (1962) से मिला। इसमें उन्होंने छह गीत लिखे। योगेश ने छोटी सी बात (1976), बातों बातों में (1979), मंजिल (1979), रजनीगंधा (1974), प्रियतमा (1977) मंजिलें और भी हैं (1974) जैसी फिल्मों के लिए सॉन्ग लिखे।
 

1214
Asianet Image

26 मई को म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम के पिता का निधन हो गया। ये जानकारी सिंगर कैलाश खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। कैलाश ने ट्विटर पर दोस्त प्रीतम के साथ वाली एक फोटो शेयर की। उन्होंने उस पर कैप्शन लिखा- मेरे दोस्त के पिता जी देवलोक सिधार गए, दिवंगत आत्मा की सद्गति की मनोकामना। परिवार को ढांढस मिले यही प्रार्थना।

1314
Asianet Image

15 मई को कोयंबटूर के पास मेट्टूपलायम में हुई एक सड़क दुर्घटना में डेब्यू डायरेक्टर अरुण का निधन हो गया। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें वेंकट प्रक्कर के नाम से जाना जाता था। अरुण पॉपुलर डायरेक्टर शंकर के साथ फिल्मों में बतौर असिस्टेंट भी काम कर चुके हैं। अरुण के असामयिक निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।

1414
Asianet Image

25 अप्रैल को मलयाली एक्टर रवि वल्लाठोल 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि उन्हें यादाश्त संबंधी समस्या थी और उनका लंबे समय से इस बीमारी के लिए तिरुअनंतपुरम के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक्टर ने शनिवार 25 अप्रैल 2020 को अपने वाजूठाकाडू स्थित घर में आखिरी सांस ली।

Asianet News Hindi
About the Author
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है। Read More...
 
Recommended Stories
Top Stories