- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में दिए सबसे ज्यादा ऐसे सीन, इतनी कम उम्र में हो गई थी ये जानलेवा बीमारी
इस एक्ट्रेस ने फिल्मों में दिए सबसे ज्यादा ऐसे सीन, इतनी कम उम्र में हो गई थी ये जानलेवा बीमारी
मुंबई. कोरोना वायरस का खतरा अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में रोज हजारों लोग इस महामारी का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं आए दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस वायरस का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि, सरकार ने लोगों की जरूरतों और सुविधाओं को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, फोटोज और थ्रोबैक वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रही नाजिमा को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि वे अब इस दुनिया में नहीं है। आइए, आपको बताते है क्या है ये किस्सा।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड में 60 और 70 के दशक की एक्ट्रेसेस की बात करें तो नाजिमा का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। अपने करियर में उन्होंने 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और फिर अचानक उन्हें एक जानलेवा बीमारी हो गई और वह इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।
फिल्मों में नाजिमा को ज्यादातर बहन या फिर एक्ट्रेस की सहेली का रोल ही मिला। बता दें कि मासूम और खूबसूरत चेहरे की बदौलत निर्देशक उन्हें हीरो की बहन के किरदार के लिए खूब पसंद करते थे।
नाजिमा का जन्म नासिक में 1948 में हुआ था। शुरुआत से उनका फिल्मों की तरफ बड़ा रुझान था। उन्होंने बतौर बाल कलाकार बेबी चांद, हम पंछी एक डाल के जैसी फिल्मों में काम किया।
60 और 70 के दशक वो दौर था जब घर और समाज में औरतों का सामाजिक उत्पीड़न और सेक्सुअल हरासमेंट जैसी तकलीफों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में फिल्म जगत में इस अन्याय को पर्दे पर उतारा गया। और इस रोल के लिए डायरेक्टर की सबसे पहली पसंद नाजिमा ही हुआ करती थीं।
नाजिमा बॉलीवुड की इकलौती ऐसी एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में रेप सीन किए हैं।
बात करें नाजिमा के फिल्मी करियर की उन्होंने फिल्म निशान (1965), आरजू (1965), दिल्लगी,(1966), तमन्ना(1969), अनजाना (1969) जैसी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल किए और फिल्म की कहानी के आधार पर इन्हें ज्यादातर बहन का ही किरदार मिला।
1972 में आई फिल्म 'बेईमान' में उन्होंने अपने अभिनय का शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था।
उनकी आखिरी फिल्म 'लव एंड गॉड' थी जो उनकी मौत के बाद रिलीज हुई थी। 1975 में कैंसर के चलते उनकी महज 27 साल की उम्र में मौत हो गई।
नाजिमा ने 1968 में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था- मैं नहीं जानती मेरे भविष्य में क्या है, लेकिन निर्देशक मुझसे जो भी करने को कहते हैं वो मैं करती हूं, लेकिन अभी तक किसी निर्देशक को ऐसा नहीं लगा कि मैं लीड हीरोइन का रोल कर सकती हूं...और मुझे फिल्मों में बने रहने के लिए इस तरह के किरदार करने पडेंगे। वरना मैं बेरोजगार हो जाऊंगी, लोग मुझे भूल जाऊंगी।