- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कैंसर से ठीक होने के बाद Sanjay Dutt ने सबसे पहले किया था ये काम, बताया खुद को तैयार करने कितनी मेहनत की
कैंसर से ठीक होने के बाद Sanjay Dutt ने सबसे पहले किया था ये काम, बताया खुद को तैयार करने कितनी मेहनत की
मुंबई. कोरोना के बीच ही जहां बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों की शूटिंग में बिजी है वहीं, कई फिल्मों भी डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। वहीं, कुछ फिल्मों ऐसी भी है जो सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार कर रही है। आपको बता दें कि कैंसर जैसी घातक बीमारी को मात देने के बाद संजय दत्त (sanjay dutt) ने अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में संजय अधीरा नाम के विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। हाल ही में संजय ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे वे इस रोल के तैयार होते थे और उन्हें किरदार में ढलने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ी थी। फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश (yash) लीड रोल में हैं। इस फिल्म का टीजर यश के जन्मदिन पर यानी 8 जनवरी को सुबह 10.18 बजे रिलीज किया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 को 2018 में रिलीज किया गया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। तभी से फैन्स की नजरें फिल्म के दूसरे भाग पर टिकी है। यश और संजय दत्त की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की घोषणा 2020 में की गई थी। यह फिल्म इसी साल रिजील होगी।
फिल्म एक्शन से भरपूर है और इस बारे में संजय दत्त ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कुछ खुलासे किए। उन्होंने बताया- फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 का सीक्वल है, इसलिए सभी इससे अधिक की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया- फिल्म में यश और मेरा फेस-ऑफ है, जो निश्चित रूप से बहुत मजेदार होगा। बहुत सारे प्रॉप्स का इस्तेमाल किया गया है और सीक्वेंस को खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक्शन भरपूर है।
संजय दत्त ने बताया- अधीरा मेरे द्वारा निभाया गया अब तक का सबसे क्रेजी किरदार है, यह वाइकिंग्स से प्रेरित निडर, शक्तिशाली और निर्मम है। अधीरा बनने के लिए बहुत सारी फिजिकल तैयारी की आवश्यकता थी।
उन्होंने बताया- लुक अपनाने के लिए मेकअप में करी डेढ़ घंटे का वक्त लगता था। इतना ही नहीं इस किरदार में ढलने के लिए मानसिक तौर पर भी बहुत सी तैयारी करनी पड़ती थी।
यश और संजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का टीजर 8 जनवरी को सुबह 10.18 बजे लाइव होगा। यह यश के जन्मदिन के अवसर पर फैन्स के लिए एक गिफ्ट है। फिल्म के टीजर से जुड़ी जानकारी संजय ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है।