- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पति संजय दत्त द्वारा गिफ्ट किए करोड़ों के अपार्टमेंट को लेने से मान्यता ने क्यों किया था इनकार?
पति संजय दत्त द्वारा गिफ्ट किए करोड़ों के अपार्टमेंट को लेने से मान्यता ने क्यों किया था इनकार?
मुंबई. 61 साल के संजय दत्त (sanjay dutt) ने कुछ महीने पहले ही कैंसर से जंग जीती है। कैंसर को मात देने के बाद वे अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी करने में जुट गए हैं। संजय दत्त, अक्षय कुमार (akshay kumar) के साथ फिल्म पृथ्वीराज (film prithviraj) में नजर आने वाले हैं और हाल ही में इसी फिल्म की शूटिंग उन्होंने पांच दिन में पूरी कर ली है। अक्षय कुमार अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके थे, लेकिन संजय दत्त का भाग रह गया था, जिसे उन्होंने मात्र पांच दिन में शूट करके खत्म कर दिया है। फिल्म में अक्षय और संजय दत्त के साथ पहली बार पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (manushi chillar) भी नजर आने वाली हैं। इसी बीच संजय दत्त को लेकर एक खबर सामने आई है कि उन्होंने अपनी पत्नी मान्यता दत्त (maanayata dutt) को 100 करोड़ रुपए के 4 अपार्टमेंट गिफ्ट किए है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉलीवुड कपल्स अक्सर एक-दूसरे को महंगे गिफ्ट देते रहते हैं, फिर बात चाहे कार की हो या लग्जरी अपार्टमेंट की, फिल्म इंडस्ट्री से ऐसी खबरें आती रहती हैं। तो संजय दत्त ने भी पत्नी मान्यता दत्त को महंगा तोहफा दिया। हालांकि, मान्यता ने इन्हें लेने से मना कर दिया है।
खबर के मुताबिक संजय दत्त ने बांद्रा, पाली हिल एरिया में मान्यता के नाम पर 4 अपार्टमेंट बुक किए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने इसे लेने से इंकार कर दिया। जानकारी के अनुसार इन चारों संपत्ति के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सर्कल रेट 26.5 करोड़ रुपए है, लेकिन दावा है कि इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपए से अधिक है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दो फ्लैट्स तीसरी और चौथी मंजिल पर है तो वहीं बाकी दो फ्लैट बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर है। बताया जा रहा है कि मान्यता ने टैक्स से जुड़े लेन-देन के कारण फ्लैट्स को वापस लौटा दिया है।
बता दें कि मुंबई में जन्मी दिलनवाज शेख उर्फ मान्यता का जन्म मुंबई की एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था। हालांकि उनकी परवरिश दुबई में हुई। दुबई से मुंबई आईं मान्यता सक्सेसफुल एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। लेकिन उन्हें कोई बड़ा रोल नहीं मिला तो वो 'B' ग्रेड फिल्मों में काम करने लगी थीं।
दिलनवाज शेख जब दुबई से मुंबई आईं तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रखा। हालांकि केआरके की फिल्म 'देशद्रोही' में उनका स्क्रीन नेम मान्यता कर दिया गया। मान्यता की निजी जिंदगी की बात करें तो पहले उनकी शादी मेराज उरर्हमान से हुई थी। बाद में उनका तलाक हो गया।
मान्यता और संजय दत्त की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे और मान्यता ने फिल्में छोड़ने का मन बना लिया था।
संजय दत्त ने मान्यता से साल 2008 में शादी की थी। इन दोनों की शादी गोवा में हुई थी। दोनों ने गोवा में 7 फरवरी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी। फिर 11 फरवरी को हिंदू-रीति रिवाज से फेरे लिए। दोनों के दो जुड़वा बच्चे बेटी इकरा और बेटा शाहरान हैं।
संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनती अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2, पृथ्वीराज, शमशेरा, भुज है। संजय इन दिनों अपनी फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं।