- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस एक्टर ने बयां किया कोरोना का दर्द, चपेट में आया पूरा परिवार, खुद किया खुलासा
इस एक्टर ने बयां किया कोरोना का दर्द, चपेट में आया पूरा परिवार, खुद किया खुलासा
मुंबई. कोरोना की चपेट में कई स्टार्स भी आ गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड में कनिका कपूर का नाम कोरोना पॉजिटिव में सबसे पहले लिया जाता है। वो संक्रमति होने के बाद काफी चर्चा में भी रही थीं। अब कनिका के बाद 'रॉक ऑन' फिल्म में काम करने वाले एक्टर पूरब कोहली ने बताया है कि वो और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये खुलासा एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके किया है।
| Published : Apr 08 2020, 08:17 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
18
)
पूरब इस वक्त परिवार के साथ लंदन में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनके अलावा उनकी पत्नी लकी, बेटी इनाया और बेटा ओसियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने एक लंबी पोस्ट के जरिए अपना एक्सपरियंस सभी के साथ शेयर किया है।
28
पूरब कहते हैं कि उन्हें केवल फ्लू था, लेकिन जब डॉक्टर को इस बारे में बताया तो उऩ्होंने कहा की वो कोरोना पोजिटिव हैं। ये फ्लू जैसा ही है लेकिन कफ ज्यादा है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है।
38
पूरब ने अपनी पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है कि किस तरीके से कोरोना वायरस ने उनके परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया है कि कैसे कोरोना वायरस से वो सब संक्रमित हो गए।
48
पूरब लिखते हैं कि सबसे पहले उनकी बेटी इनाया को कोरोना हुआ। एक्टर बताते हैं कि उसको हल्का कफ और सर्दी थी, फिर दो दिन बाद उनकी पत्नी को भी सीने में तकलीफ होने लगी थी। पत्नी के बाद एक्टर को भी काफी तेज सर्दी हो गई, लेकिन वो एक दिन में ही ठीक हो गए।
58
इसके बाद पूरब को कफ की शिकायत होने लगी उन्हें पूरे 3 दिन तक कफ रहा। पूरब की मानें तो उन्हें और उनकी पत्नी को 100 से 101 डिग्री के बीच बुखार रहा था। उनकी बेटी इनाया का भी कुछ ऐसा ही हाल था।
68
इसके बाद उनके बेटे ओसियन को भी तेज बुखार हो गया। तीन दिन तक उसे 104 बुखार रहा। अब पिछले गुरूवार को ही पूरब और उनके परिवार का क्वारनटीन पीरियड खत्म हुआ है, लेकिन ठीक होने के बाद भी पूरब ने कई जरूरी चीजें बताई है जिसके बलबूते उन्होंने और उनके परिवार ने इस खतरनाक वायरस से लड़ाई की।
78
कोरोना से जंग को लेकर पूरब बताते हैं कि उन्होंने 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे किए थे। उन्होंने गर्म पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो सके। इसके अलावा हॉट बाथ ने भी उनके ठीक होने में बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन फिर भी पूरब को यही लगता है कि 2 हफ्ते बाद भी वो अभी पहले से बेहतर हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।