- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब एडल्ट फिल्म देखने के लिए इस एक्टर को पहनना पड़ा बुरका, बताई बड़ी वजह
जब एडल्ट फिल्म देखने के लिए इस एक्टर को पहनना पड़ा बुरका, बताई बड़ी वजह
मुंबई. 90 के दशक से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुके एक्टर चंकी पांडेय ने पिछले कुछ सालों में एकदम अलग तरह का किरदार निभा रहे हैं। अपनी एक्टिंग स्किल्स से वो सभी के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं। चंकी पांडेय लंबे स्ट्रगल के बाद इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाने में सफल हुए हैं। इसके साथ ही अब सिनेमा जगत में उनकी बेटी अनन्या पांडे भी एंट्री कर चुकी हैं और अपनी एक्टिंग के दम पर पहचान बना रही हैं। हाल ही में चंकी ने एक इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर बात की है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडेय ने बताया कि वह हमेशा से थिएटर लवर रहे हैं। इस समय कोविड के कारण सिनेमाघर बंद हैं तो चंकी थिएटर्स में फिल्म देखना बहुत मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही सिनेमाघर दोबारा खुलेंगे वह तुरंत फिल्म देखने जाएंगे।
चंकी पांडेय ने 'शोले' को लेकर याद शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने रिलीज होने के दूसरे ही दिन ही मिनरवा थिएटर में 'शोले' देखी थी। उन्होंने ब्लैक में टिकट लेकर फिल्म के लगातार 2 शो देखे थे।
इसके अलावा चंकी ने 'मुकद्दर का सिकंदर', 'डॉन' और अमिताभ की ऐसी ही सुपरहिट फिल्म थिएटर्स में देखी थीं। इसके अलावा उन्होंने राजेश खन्ना की 'हाथी मेरे साथी' भी 20 बार देखी थी।
चंकी पांडेय ने धर्मेंद्र और संजय दत्त के साथ फिल्म 'खतरों के खिलाड़ी' में काम किया था। उस फिल्म को चंकी ने थिएटर में देखा था। इस मूवी को लेकर एक्टर ने एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था और कहा कि उनको ताज्जुब तब हुआ जब एक फाइट सीन में थिएटर में एक आदमी जोर से चिल्लाकर बोला, 'अरे धरम जी, चंकी पांडेय को जरा ज्यादा मारना।'
एक बार चंकी पांडेय स्कूल बंक करके फिल्म देखने चले गए थे। उन्होंने बताया कि जब इंटरवल हुआ तो थिएटर में अनाउंसमेंट हुआ, 'मास्टर चंकी पांडेय अगर आप सिनेमाघर में हैं तो कृपया बाहर चले जाइए क्योंकि आपकी मां वहां आपका इंतजार कर रही हैं।'
चंकी पांडेय ने बताया कि एक बार वह फिल्म 'एंटर द ड्रैगन' देखने के लिए गए थे। उन्होंने बताया कि यह एक एडल्ट फिल्म थी और उस वक्त वो सिर्फ 13 साल के थे। लेकिन वो इस फिल्म को देखना चाहते थे। इसके लिए चंकी बुरका पहनकर सिनेमाहॉल में गए थे।