- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अनुपम खेर की शादी के पूरे हुए 34 साल, जानें थिएटर की दोस्ती प्यार में कैसे बदली
अनुपम खेर की शादी के पूरे हुए 34 साल, जानें थिएटर की दोस्ती प्यार में कैसे बदली
मुंबई. सोमवार 26 अगस्त को अनुपम खेर की शादी के 34 साल पूरे हो गए। अनुपम ने फिल्म 'देवदास' में ऐश्वर्या राय यानी 'पारो' की मां का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस किरण खेर से 1985 में की थी। बता दें, इस फिल्म से किरण को नेम और फेम दोनों ही मिला था। एक्टर ने पत्नी को शादी की शुभकामनाएं देते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की एक फोटो शेयर की।
| Updated : Aug 26 2019, 06:52 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
फोटो शेयर करने के साथ एक कैप्शन भी लिखा, 'प्रिय किरण, शादी की 34वीं सालगिरह मुबारक हो। हमने बहुत लंबा वक्त जिंदगी का साथ में तय किया है। 34 साल गुजर गए, लेकिन लगता है जैसे कल ही की बात है। मैं उन खास पलों को बेहद प्यार करता हूं, जो हमने साथ-साथ जिए हैं।'
25
किरण और अनुपम खेर की मुलाकात चंडीगढ़ में एक थियेटर के दौरान हुई थी। दोनों तब अच्छे दोस्त हुआ करते थे। उस वक्त ये रिश्ता मोहब्बत के आस-पास भी नहीं भटकता था। किरण और अनुपम के बीच इतनी पक्की दोस्ती थी कि उनके दरमियां ऐसा कुछ नहीं था।
35
1980 में किरण फिल्मों में काम के लिए मुंबई आई थीं। इस दौरान उन्हें बिजनेसमैन गौतम बेरी से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया और शादी के बाद दोनों का एक बेटा सिकंदर ने जन्म लिया। हालांकि, बाद में किरण अपने इस रिश्ते से नाखुश रहने लगीं। वे उस रिश्ते से निकलना चाहती थीं।
45
अनुपम और किरण दोनों कोलकाता में एक प्ले करने गए थे जब उन्हें पहली बार प्यार का एहसास हुआ। किरण खेर ने इस किस्से को लेकर एक बार कहा था कि अनुपम तब कुछ अलग लग रहे थे। उन्होंने किसी फिल्म के लिए सिर मुंडवाया हुआ था। वो उनके कमरे से जब लौटने लगे तो अनुपम ने किरण को देखा। उस पल में कुछ खास था, जो दोनों ने ही महसूस किया था।
55
अनुपम ने ही किरण से पहले अपने दिल की बात कही थी। एक दिन अनुपम, किरण के घर आए और बोले कि वो उनसे बात करना चाहते हैं। जब किरण ने दरवाजा खोला तो अनुपम ने उनसे कहा कि उन्हें लगता है वे उनसे प्यार करने लगे हैं। इसे बाद किरण को भी महसूस हुआ कि इतने सालों की इस दोस्ती में कहीं न कहीं प्यार था। इसके बाद किरण ने गौतम को तलाक दे दिया और 1985 में अनुपम से शादी कर ली।