- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब विदेश में था बेटा तो ये सुन उड़ गए थे बॉबी देओल के होश फिर पत्नी की बात मान उठाया ये कदम
जब विदेश में था बेटा तो ये सुन उड़ गए थे बॉबी देओल के होश फिर पत्नी की बात मान उठाया ये कदम
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस ने कई लोगों की जान तक ले ली है। वहीं, भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन चल रहा है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी इस समय में घरों में फैमिली के साथ वक्त बीता रहे है। इस दौरान सेलेब्स सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव है। बता दें कि कोरोना के चलते ही बॉबी देओल को अपने बेटे को वतन वापस बुलाना पड़ा। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से बॉबी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। बता दें कि अभी बॉबी के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है।
| Updated : Apr 13 2020, 10:06 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
कोरोना वायरस फैलने से पहले कई लोग विदेशों में ट्रिप एंजॉय कर रहे थे। कई लोग ऐसे भी थे जो पढ़ाई या फिर नौकरी की वजह से बाहर रहते हैं। बॉबी देओल का बेटे आर्यमन भी न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रहै हैं लेकिन अचानक कोराना वायरस के कारण उन्हें भारत वापस लौटना पड़ा।
27
खुशकिस्मती से आर्यमन भारत में लॉकडाउन लगने से पहले पहुंचने में कामयाब रहा। इसपर बॉबी देओल ने खुशी जताई है।
37
एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा कि उनका बेटा आर्यमन लॉकडाउन से पहले ही देश वापस आ चुका था।
47
बॉबी ने कहा- कोरोना वायरस की वजह से चीन, इटली और ईरान में तबाही मची हुई थी। जब मैं न्यूयॉर्क में था तो मुझे याद है कि मैंने वहां के लोगों से इस बात पर चर्चा की। लेकिन किसी ने उस वक्त बात को सीरियसली नहीं लिया।
57
बॉबी ने बताया- जब मैं पत्नी तान्या के साथ भारत लौटा तो यह सुनकर सन्न रह गया कि डब्ल्यूएचओ ने मेडिकल इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। ये सब सुनकर के बाद हमने तुरंत बेटे से भारत आने को कहा।
67
बॉबी ने बताया - आर्यमन 8 मार्च को भारत आ गया था। तब तक यह बीमारी यूएस में काफी फैल चुकी थी। यूनिवर्सिटी भी बंद कर दी गई थी और वहां की सरकार ने कई जगह पाबंदियां लगा दी थी।
77
खैर बेटे आर्यमन के घर लौट आने से बॉबी बेहद खुश हैं। वे कहते हैं- मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि लॉकडाउन से पहले मेरा बेटा घर आ गया। घर पर हम खेल रहे हैं, जिम में एक साथ वर्कआउट कर रहे हैं। हम किसी ना किसी काम में खुद को बिजी रख रहे हैं।