- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन
21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल (Bobby Deol) का बड़ा बेटा आर्यमन (Aaryaman) 21 साल का हो गया है। उनका जन्म 16 जून, 2001 को मुंबई में हुआ था। बॉबी ने बेटे के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लाडले को बर्थडे विश किया। उन्होंने लिखा- जन्मदिन मुबारक को मेरे एंजेल, #21stbirthday. उनकी पोस्ट पर सेलेब्स के साथ फैन्स भी आर्यमन को बर्थडे विश भेज रहे है। ट्विंकल खन्ना ने दिलवाला इमोजी शेयर कर बर्थड विश किया। वहीं, दर्शन कुमार, राहुल देव, सीमा खान सहित अन्य ने भी उन्हें विश किया। बर्थडे विश करते हुए कई फैन्स ने उन्हें स्मार्टी और हैंडसम भी कहा। वैसे, देखा जाए तो लुक के मामले में आर्यमन अपने पापा बॉबी देओल से भी कहीं ज्यादा हैंडसम है। नीचे पढ़ें आखिर बॉबी देओल की फैमिल रहती है लाइमलाइट से दूर...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी फैमिली की फोटोज शेयर करते है। बता दें कि उनकी फैमिली फोटोज ज्यादातर सोशल मीडिया पर ही नजर आती है क्योंकि रियल लाइफ में उनकी फैमिली लाइमलाइट से दूर रहती है।
आपको बता दें कि बॉबी देओल के दोनों बेटे यानी आर्यमन और धरम फिल्मी पार्टीज और इवेंट से दूर रहते है। हालांकि, बड़ा बेटा आर्यमन 2018 में अपने पापा के साथ आईफा अवॉर्ड्स में नजर आया था।
सालों पहले बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते है। उनका मानना है कि हर किसी की लाइफ में प्राइवेसी होनी चाहिए।
बॉबी देओल का बेटा आर्यमन फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी करने में बिजी हैं। कभी-कभी आर्यमन एयरपोर्ट पर नजर आ जाते है। हालांकि, इस दौरान वे फोटोग्राफर्स से पूरी तरह बचते नजर आते है।
आर्यमन के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बॉबी देओल ने एक इंटरव्यू में बताया कि पिलहाल वो पढ़ाई कर रहा है। वो बॉलीवुड में डेब्यू करेगा या फिर किसी और फील्ड में अपना करियर बनाएगा, ये वक्त आने पर तय होगा।
बता दें कि बॉबी देओल ने एक बिजनेसमैन की बेटी तान्या आहूजा से 1996 में शादी की थी। तान्या एक बिजनेसवुमन है और उनका फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन का बिजनेस है।
ये भी पढ़ें
21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा, गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया
क्या अक्षय कुमार को पता था बॉक्सऑफिस पर ढेर हो जाएगी सम्राट पृथ्वीराज, इसलिए कर रखी थी ये प्लानिंग
Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म
बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS