- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Bigg Boss विनर श्वेता तिवारी ने जो चाहा हासिल किया, देखें 10 स्टनिंग लुक
Bigg Boss विनर श्वेता तिवारी ने जो चाहा हासिल किया, देखें 10 स्टनिंग लुक
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bigg Boss winner Shweta Tiwari has achieved whatever she wants : बिग बॉस 4 की विनर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आज यानि 4 अक्टूबर को जन्मदिन है। कसौटी जिंदगी की प्रेरणा इस समाज की हज़ारो लाखों लड़कियों की इंसप्रेशन हैं। एक समय भोजपुरी, नेपाली फिल्मों में छोटी - छोटी भूमिकाएं निभाने वाली एक्ट्रेस ने आज हिंदी टेलीविज़न इंडस्ट्री की जानी मानी शख्सियत बन गई हैं। टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी बीते दो दशकों से अधिक समय से एक्टिंग फील्ड में मजबूती से अपने पैर जमाए हुए हैं। वहीं वो फैशन आइकॉन भी है। देखें उनके 10 बेहद रिलीविंग और सेक्सी लुक...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
श्वेता तिवारी ने यूं तो कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असल पहचान मिली पॉप्युलर टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा शर्मा बजाज के कैरेक्टर से, ये सीरियल 2001-2008 तक चला, जिसने उन्हें हर घर में फेमस कर दिया था।
बाद में उन्हें 'परवरिश', 'बेगूसराय' और 'मेरे डैड की दुल्हन' सहित टेलीविजन सीरियल्स में भी देखा गया। इस दौरान श्वेता ने अपनी ग्लैमरस छवि बनाई रखी।
श्वेता तिवारी को इतने लंबे करियर में बॉलीवुड में कोई बहुत बड़ा मौका नहीं मिलने पर मलाल भी नहीं है। एक इंटरव्यु में उन्होंने कहा, "मैं अपने काम से बहुत खुश हूं ।
श्वेता तिवारी तो यहां तक कहा कि कि मैंने अपने करियर में जो गलतियां की हैं। मैंने उनसे कुछ सीखा है। मुझे अपने करियर में किसी बात का पछतावा नहीं है।"
42 बसंत देख चुकी एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है। "मैंने कभी खुद को नीरस नहीं बनाया। मैंने बार-बार एक ही तरह की भूमिकाएं नहीं कीं।
श्वेता का मानना है कि वे जब तक काम कर रही हैं, तब तक वे अलग-अलग काम करेंगी । उनका सीधा कहना है कि, मेरे लिए, पैसा मानदंड नहीं था। काम मानदंड रहा है," ।
श्वेता ये बात मानती है और कहती भी हैं कि वे "जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो उन्हें बहुत खुश होती है, वे आगे देखना चाहती हैं, मैं कई भूमिकाएं और अलग तरह के काम करना चाहती हूं।"
श्वेता ने खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में भी दमदार कंटेस्टेंट के तौर पर पहचान बनाई थी। अब तो वे सोशम मीडिया स्टार भी बन गई है।
श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ संघर्षों से बरी रही है। उन्होंने दो शादियां की, 1998 में भोजपरी स्टार राजा चौधरी संग शादी हुई थी। इस शादी से उनकी एक बेटी पलक है। तकरीबन 9 साल के बाद यह रिश्ता टूट गया। वहीं श्वेता की मुलाकात टीवी एक्रर अभिनव कोहली से हुई, प्यार के बाद 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी कर की बेटा श्रेयांस हुआ, लेकिन ये शादी भी टूट गई।
श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ बहुत खुश हैं। वे 42 साल की उम्र में भी जवान नज़र आती हैं। ये उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। वहीं एक्ट्रेस अब अपने करियर के प्रति पूरी तरह से फोकस कर रही हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके स्वस्थ जीवन और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
और पढ़ें...
जिंदगी की जंग लड़ रही 'मेरे साईं' की एक्ट्रेस, परिवार की चिंता- इलाज का खर्च कैसे जुटाएंगे?
बॉलीवुड एक्टर का दावा- सुशांत सिंह राजपूत की तरह प्रताड़ित किया जा रहा है, मर जाऊं तो याद रखना