- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- पंजाब की कैटरीना से खफा हुए पिता, कभी ना मिलने की खाई कसम, ये है बड़ी वजह
पंजाब की कैटरीना से खफा हुए पिता, कभी ना मिलने की खाई कसम, ये है बड़ी वजह
मुंबई. टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 13वें सीजन की फैंस की पसंदीदा कैंडिडेट पंजाब की कैटरीना यानी शहनाज गिल इन दिनों अपने पसंदीदा कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपकमिंग प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं। इसी के सिलसिले में वो हाल ही में चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए गई थीं। एक म्यूजिक वीडियो शहनाज सिद्धार्थ के साथ एक बार फिर से नजर आएंगी। यह खबर उनके फैंस के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए काफी है। लेकिन, एक्ट्रेस के पिता संतोक सुख ने इस म्यूजिक वीडियो के कारण बेटी से कभी भी ना मिलने की कसम खाई है। पिता ने क्यों खाई इतनी बड़ी कसम...
- FB
- TW
- Linkdin
)
एक्ट्रेस के पिता संतोक सुख के इतनी बड़ी कसम खाने की वजह को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी बेटी ने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी कि वो चंडीगढ़ में हैं और एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रही हैं। संतोक सिंह को यही बात चुभ गई है और उन्होंने इतना बड़ा ऐलान कर डाला है।
संतोक सुख ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'उन्हें मीडिया की खबरों से ही पता चला है कि शहनाज चंडीगढ़ में है। शहनाज ने घरवालों को खुद नहीं बताया कि वो चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही हैं।'
इतना ही नहीं एक्ट्रेस के पिता ने कहा कि 'यहां तक कि हाल में उनके दादा के घुटनों का ऑपरेशन हुआ था लेकिन फिर भी वो उन्हें देखने नहीं गईं।'
शहनाज के पिता ने आगे कहा कि 'अब वो उनसे कब मिल पाएंगे, उन्हें खुद नहीं पता है। वो नॉर्थ भारत में शूटिंग करने बहुत ज्यादा नहीं आती हैं। उनके परिवार वालों के पास उनके मैनेजर का नंबर भी नहीं है। ऐसे में एक्ट्रेस के पिता ने कसम खाई है कि वो उनसे अब दोबारा नहीं मिलेंगे।'
शहनाज गिल के पिता संतोक सुख ने बात करते हुए आगे कहा है कि 'एक्ट्रेस के परिवारवाले और दोस्त उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने का इंतजार कर रहे हैं।
संतोक सुख की मानें तो 'शहनाज को पंजाब आकर कम से कम अपने परिवारवालों से मिलना चाहिए। वो चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही हैं, जहां से उनका घर 2 घंटे की दूरी पर है।'