- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जिसकी जिंदगी बचाने गुंडों से भिड़ गए थे सलमान, रियल लाइफ में ऐसी दिखती है वो एक्ट्रेस: PHOTOS
जिसकी जिंदगी बचाने गुंडों से भिड़ गए थे सलमान, रियल लाइफ में ऐसी दिखती है वो एक्ट्रेस: PHOTOS
मुंबई। 2003 में आई सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'तेरे नाम' के गाने और डायलॉग आज भी लोगों को याद हैं। फिल्म में सनकी आशिक का रोल निभाने वाले सलमान का हेयरस्टाइल हो या फिर उनकी एक्टिंग, एक-एक चीज लोगों के जेहन में है। फिल्म में जहां निर्जरा के रोल में लोगों ने भूमिका चावला को पसंद किया तो वहीं कुछ मिनटों के लिए भिखारिन के रोल में दिखी एक्ट्रेस ने भी लोगों को काफी इमोशनल कर दिया था।
| Updated : Dec 05 2019, 06:38 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
आखिर कौन है भिखारिन का रोल करने वाली एक्ट्रेस : सतीश कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस राधिका चौधरी ने गूंगी भिखारिन का रोल प्ले किया था। फिल्म में पागलखाने जाते सलमान को रोकने के लिए पीछे-पीछे भागती भिखारिन वाला सीन आज भी लोगों को इमोशनल कर देता है।
25
राधिका चौधरी ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ की कई फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म 'तेरे नाम' में फटे-पुराने कपड़ों में दिखने वाली राधिका रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं।
35
राधिका ने 1999 में आई तमिल फिल्म 'कन्नुपदा पोगुथैया' से करियर शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने टाइम, सिम्मासनम, क्रोधम 2, मिडल क्लास माधवन, नुव्वू नेनु, नंदी, खुशी, विकादन, मा अल्लुडु वेरी गुड, सीनू वसंती लक्ष्मी जैसी फिल्मों में काम किया है।
45
फिल्मों के अलावा राधिका ने टीवी सीरियल का प्रोडक्शन भी किया है। उन्होंने 2010 में 'कल्ट 11' और 2011 में 'आउटसोर्स्ड' जैसे सीरियल का निर्माण किया।
55
राधिका ने पुणे यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री ली है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।