- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शादीशुदा शख्स संग रिलेशनशिप में रह चुकी 60 साल की एक्ट्रेस, बोली ऐसे लोगों के चक्कर में ना पड़ें
शादीशुदा शख्स संग रिलेशनशिप में रह चुकी 60 साल की एक्ट्रेस, बोली ऐसे लोगों के चक्कर में ना पड़ें
मुंबई. 'बधाई हो' जैसी फिल्मों में आयुष्मान खुराना की मां का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो फैंस के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने महिलाओं को एक नसीहत दी कि वो शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशनशिप में ना आएं।
| Published : Mar 04 2020, 11:13 AM
3 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
दरअसल, 60 साल की एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों मुक्तेश्वर में छुट्टियां मना रही हैं और इसी बीच उन्होंने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें उन्होंने खुद के अनुभवों को फैंस के साथ शेयर किया है। नीना पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए कहती हैं कि एक शादीशुदा शख्स के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।
28
एक्ट्रेस कहती हैं, 'उसने मुझसे कहा कि वो अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता है। आप उसके प्यार में पड़ जाते हो। वह शादीशुदा आदमी है और फिर भी आप उसे बोलते हो कि अलग क्यों नहीं हो जाते हो? लेकिन वो कहता है कि नहीं-नहीं बच्चे हैं। मैं ऐसा नहीं सोचता। देखते हैं क्या होता है हो सकता है कभी अलग ही हो जाएं।'
38
नीना गुप्ता वीडियो में आगे कहती हैं, 'आपको शुरू-शुरू में बड़ी उम्मीद हो जाती है। आप कभी-कभी उससे मिलते हो। फिर उसके साथ हॉलिडे भी प्लान करते हो। हालांकि, उसे हॉलिडे पर जाने से परेशानी तो आती है, लेकिन जैसे-तैसे वो बहाने बनाकर आपके साथ चला भी जाता है।'
48
'फिर आप उससे रात भी बिताने के लिए कहते हो और आखिरी में आप उस शख्स से शादी करने का भी मन बना लेते हो। इसके उसे पत्नी को तलाक देने के लिए भी दबाव बनाते हो, लेकिन वो है कि कहता है कि थोड़ा और वक्त दो मैं इस पर काम कर रहा हूं। ये आसान नहीं है। अब आपके मन में एक डर पैदा हो जाता है और कुछ भी समझ नहीं आता है कि क्या करना है।'
58
इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं, 'कभी-कभी आपके मन आता है कि फोन करके उसकी पत्नी को सबकुछ बता दूं कि उसका पति कैसा है। ये करते-करते इतना कॉम्प्लिकेटेड हो जाता है कि फाइनली वह कह देता है कि छोड़ो यार मुझे इतने कॉम्प्लिकेशन में नहीं जाना है। फिर आप क्या करेंगे?'
68
60 साल की नीना गुप्ता अपनी बात खत्म करते हुए कहती हैं, 'सच कहूं तो शादीशुदा आदमी के चक्कर में मत पड़ो। मैंने ये सब झेला है, इसलिए मैं कह रही हूं कि आप ट्राई मत करो।'
78
गौरतलब है कि नीना गुप्ता 80 के दशक में वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। उन्होंने शादी नहीं की थी। दोनों की एक बेटी है मसाबा।
88
मसाबा की परवरिश नीना ने सिंगल पैरेंट के तौर पर की है। बहरहाल, अगर नीना के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में नजर आई थीं।