- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 3 साल बड़ी श्रद्धा कपूर के दीवाने थे टाइगर श्रॉफ, इस वजह से नहीं कर पाए कभी प्यार का इजहार
3 साल बड़ी श्रद्धा कपूर के दीवाने थे टाइगर श्रॉफ, इस वजह से नहीं कर पाए कभी प्यार का इजहार
मुंबई. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' प्रमोशन में बिजी हैं। फैंस भी फिल्म में एक्शन देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं। मूवी के प्रमोशन के लिए टाइगर और श्रद्धा हाल ही में एक इंटरव्यू में पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने श्रद्धा को लेकर खुलासा किया कि जब वो स्कूल में थे तो एक्ट्रेस उनका क्रश थीं।
| Published : Feb 29 2020, 08:59 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
)
टाइगर की बात सुनने के बाद श्रद्धा का शानदार रिएक्शन था। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था और अगर पता होता तो वो कुछ करतीं।
28
इंटरव्यू में जब टाइगर से ये पूछा गया कि उन्होंने इसके बारे में कभी श्रद्धा को क्यों नहीं बताया? तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि उनसे उनकी फटती थी। वो बस एक्ट्रेस को देखते थे। गलत तरीके से नहीं, बस दूर से बैठ कर देखता था।
38
टाइगर कहते हैं कि जब श्रद्धा हॉलवे में पास करती थीं तो उनके बाल उड़ते थे, जो कि उन्हें काफी पसंद आते थे। टाइगर श्रद्धा से उम्र में तीन साल छोटे हैं। एक्ट्रेस 32 की तो एक्टर 29 के हैं।
48
बता दें, टाइगर अक्सर दिशा पाटनी को डेट करने को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों अक्सर डिनर और लंच पर साथ में देखा जाता रहा है।
58
दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो काफी समय से ट्राई कर रही हैं, लेकिन वो उन्हें भाव ही नहीं दे रहे हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं की है।
68
बहरहाल, अगर 'बागी 3' की बात की जाए तो ये 'बागी' की फ्रेंचाइजी है। इसके तीनों सीक्वेल में टाइगर ने ही लीड रोल प्ले किया था। पहले सीक्वेल में श्रद्धा थीं और दूसरे में दिशा पाटनी। अब तीसरे पार्ट में भी श्रद्धा हैं।
78
अहमद खान के डायरेक्शन में बनी 'बागी 3' होली के मौके पर 6 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि पब्लिक हॉलिडे का फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी फायदा मिल सकता है।
88
फोटो सोर्स- गूगल।